{"vars":{"id": "115716:4925"}}

हरियाणा में 25 सितंबर से महिलाओं को लाडो लक्ष्मी योजना के तहत मिलेंगे 2100 रुपए, एक घर से इतनी महिला उठा सकती है लाभ

हरियाणा में 25 सितंबर से महिलाओं को लाडो लक्ष्मी योजना के तहत मिलेंगे 2100 रुपए, एक घर से इतनी महिला उठा सकती है लाभ
 

हरियाणा में महिलाओं  के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने चंडीगढ़ में कैबिनेट  मीटिंग के बाद इसकी घोषणा की ,सरकार ने इसे लाडो लक्ष्मी योजना का नाम दिया है। इसके लिए सरकार पिछले बजट में 5000 करोड़ का फंड पहले ही मंजूर कर चुकी है। हरियाणा में लाडो लक्ष्मी योजना के तहत हर महिला को को ₹2100 दिए जाएंगे

नायब सिंह सैनी ने बताया कि 25 सितंबर तक 23 या उससे अधिक उम्र की अविवाहित या विवाहित दोनों तरह की महिलाओं को इसका फायदा मिलेगा।  शुरुआत में एक लाख से कम आमदनी वाले परिवारों को रुपए दिए जाएंगे। एक परिवार में तीन महिलाएं (2100+2100+2100) इस दायरे में आई तो सभी को इसका लाभ मिलेगा।

पहले से पेंशन पा रही महिलाओं को इस स्कीम का लाभ नहीं मिलेगा । परंतु गंभीर बीमारियों से पीड़ित महिलाओं को इसका लाभ भी मिलेगा ।महिलाओं को एस एम एस भेज कर आवेदन करने को कहा जाएगा। इसके लिए एक मोबाइल एप भी लॉन्च किया जाएगा ।

इन महिलाओं को मिलेगा अतिरिक्त लाभ 

स्टेज 3 और 4 कैंसर पीड़ित महिला मरीजों को, सूचीबद्ध चमन दुर्लभ बीमारियां हीमोफीलिया, थैलेसीमिया और सिकल सेल से पीड़ित मरीज पहले से ही पेंशन मिल रही है उन महिलाओं को इन योजनाओं का भी अतिरिक्त लाभ मिलेगा।