{"vars":{"id": "115716:4925"}}

Freedom Movement: 1947 के बाद 1 रुपए में खरीद सकते थे हफ्तेभर का राशन, पेट्रोल से सोने तक के दाम थे बहुत कम 

 

1947 Independence day : ब्रिटिश शासन से 15 अगस्त, 1947 को भारत को आजादी में मिली. भारत को आजाद हुए 78 साल हो चुके है. अब तक 3 पीढ़ियां बदल चुकी है. उस जमाने में खाना-पीना, पेट्रोल, सोना, यहां तक की दूध-घी भी बहुत सस्ता होता था.

आज के समय में उस दाम का कुछ भी नहीं मिलता. उस जमाने में  सोना यानि गोल्ड मात्र 88 रुपये में मिलता था. आज के समय में सोना लाख रुपये को पार कर रहा है.  1947 का जमाना इतना सस्ता था कि आज की पीढ़ी सुनकर हैरान हो जाएगी.

उस समय  शुद्ध घी ढाई रुपए किलो मिलता था और 12 पैसे में एक किलो दूध मिलता था. आप सोच नहीं सकते कि उस जमाने में साइकिल 90 रुपये में लोग खरीद लेते थे. जो आज के समय में 10 हजार रुपये की आती है.

1947 में लोग 1 रुपये में 2-3 किलो गेहूं को खरीद लेते थे. उस समय में लोग 10 किलो आलू को खरीदकर स्टोर करते थे. साइकल ही स्टेटस सिंबल मानी जाती थी. उस जमाने में स्कूटर और बाइक ना के बराबर होते थे.  

उस समय कार राजा-महाराजा के पास या बड़े उद्योगपति, व्यापारियों लोगों के पास होती थी. 1947 में एक डॉलर 4.16 रुपए के बराबर होता था. बता दें कि 1925 में डॉलर की कीमत इससे भी कम थी.

1965 तक एक डालर 4.75 रुपए के बराबर रहा. फिर बढ़कर 06 रुपए 36 पैसे हो गया. उसके बाद ये बढ़ने लगा. 1982 में 09 रुपए 46 पैसा हुआ. अब डॉलर की कीमत 100 रुपये के बराबर हो रही है.

1947 में पेट्रोल के दाम सुनकर आप हैरान रह जाएंगे. उस समय  27 पैसे प्रति लीटर पेट्रोल मिलता था. आज पेट्रोल की कीमत 100 रुपये लीटर हो रही है. उस जमाने में दिल्ली से मुंबई तक उड़ान का टिकट 140 रुपए थी.

उस समय एक  फोर्ड कपंनी की ब्यूक 51 कार की कीमत करीब 13,000 रुपए होती थी.  उस समय में खाने पीने की चीजें भी बहुत सस्ती थी. उस समय चीनी 40 पैसे और आलू 25 पैसे में मिलता था.