Foundation Vastu Tips: घर की नींव में इस वजह से रखते है नाग-नागिन का जोड़ा, वास्तु शास्त्र में है इसका खास महत्व
Home Foundation Vastu : अगर किसी घर का निर्माण होने वाले है तो उससे पहले घर की नींव रखी जाती है. नींव रखते समय लोग नाग-नागिन का जोड़ा जरूर रखते है. नाग-नागिन का जोड़ा चांदी में बनवाकर रखा जाता है.
प्राचीन मान्यताओं के अनुसार इन्हें पाताल लोक का स्वामी और भगवान शिव का आभूषण कहा जाता है. वास्तुशास्त्र के अनुसार जीवन में खुशहाली और करियर, परिवार की उन्नति के लिए इसे नींव में रखा जाता है.
वास्तुशास्त्र के अनुसार नींव में रखने वाला कलश को भगवान विष्णु का प्रतीक माना गया है. नींव में कलश रखते समय इसमें लक्ष्मी का प्रतीक सिक्का, फूल और दूध डालकर पूजा की जाती है.
साथ ही भगवान शिव से जुड़े होने के कारण उनके नाग-नागिन का जोड़ा भी नींव में रखा जाता है. चांदी के नाग-नागिन का जोड़ा रखने से घर की नींव को स्थिरता और मजबूती प्रदान करता है. ऐसा माना जाता है कि शेषनाग अपने फन पर पृथ्वी को धारण किए हुए हैं.
नाग-नागिन का जोड़ा रखने के फायदे
- वास्तुशास्त्र के अनुसार नींव में नाग-नागिन का जोड़ा रखने से घर और परिवार में सुख-शांति और समृद्धि आती है.
- नाग-नागिन का जोड़ा रखने से घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है और नकारात्मक शक्तियों दूर होती है.
- साथ ही नाग-नागिन का जोड़ा रखने से सभी प्रथा, बुरी शक्तियों और नजर दोष से हमारी रक्षा करते है.
- ये किसी भी वास्तु दोष को दूर करता है.
- अगर आप घर की नींव में चांदी का जोड़ा नहीं रख सकते, तो आप पीतल का जोड़ा भी रख सकते है. तब भी ये उतना ही फायदेमंद होता है.