{"vars":{"id": "115716:4925"}}

Farming Tips: कम लागत में आज ही शुरू करें इस जंगली सब्जी की खेती, 10 गुना होगी कमाई

 

Farming Tips: अगर आप खेती में कुछ नया करने की सोट रहे है, तो इस खबर को जरा ध्यान से पढ़ें. आज हम आपको एक ऐसी खेती के बारे में बता रहे है, जिसे करने से 10 गुना मुनाफा मिलेगा. हम बात कर रहे है जंगली बैंगन की खेती की.

ये जंगली बैगन सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद होती है. जंगली बैगन की जड़ और हाइब्रिड तना बहुत अच्छा फल देते है. एक पौधे पर 50 किलो से अधिक फलन की क्षमता होती है.

यह पौधा पारंपरिक बैगन की खेती से बिल्कुल अलग और उन्नत किस्म का है. इस पौधे से आप 10 गुना मुनाफा कमा सकते है. इस फसल में रोग और कीट का असर बेहद कम होता है.

यह ग्राफ्टेड पौधा पूरी तरह वैज्ञानिक तकनीक से विकसित किया गया है. इसकी ऊंचाई लगभग 5 से 6 इंच तक होती है और  7 से 8 महीने तक लगातार फल देना शुरू कर देती है.

इस बैंगन में कई पोषक तत्व पाये जाते है.  किस्म न सिर्फ किसानों की आय बढ़ाएगी बल्कि उपभोक्ताओं को भी सेहतमंद सब्जी उपलब्ध कराएगी. इस बैंगन की खेती अभी तक बहुत कम लोग कर रहे है. बाजार में इस जंगली बैंगन की बहुत डिमांड है.