{"vars":{"id": "115716:4925"}}

Farming Tips: जुलाई के महीने में खेतों में लगाएं ये 4 सब्जियां, हर दिन होगी पैसो की बारिश

 

Farming Tips For July : अगर आप खेत में कोई नई फसल लगाने की सोच रहे है तो ये खबर आपके लिए है. आज हम आपको कुछ ऐसी फसलों के बारे में बताने जा रहे है जिसे आप बारिश में मौसम में शुरू करके तगड़ी कमाई कर सकते है.

आप बारिश के मौसम में हरी सब्जियां अपने खेत में उगा सकते है. हरी सब्जियों की फसल उगाने में किसान की कम लागत लगती है. किसान इन दिनों कद्दूवर्गीय सब्जियों लगाकर अच्छा उत्पादन ले सकते हैं.

जुलाई में कद्दू, लौकी, तोरई, करेला और खीरा की फसल  उगाकर किसान अच्छी कमाई कर सकते है. बारिश के मौसम में सब्जियों में कीड़ा कम लगता है. सबसे पहले किसान को खेत की गहरी जुताई करें.

उसके बाद खेत को समतल करके बेड बनाकर जाल तैयार करें और ऊपर बीज लगाएं. बेड पर बीज लगाने से बारिश होने पर पौधों को नुकसान नहीं होगा.

खरीफ के मौसम में लगाई जाने वाली ही किस्म का बीज खरीदें. बीज को खेत में लगाने से पहले उपचार जरूर कर लें. बीज हमेशा उन्नत किस्म का ही चयन करें.