Urfi Javed के सूजे हुए होंठों को देख हैरान हुए फैंस, वीडियो हुई वायरल
Jul 21, 2025, 17:53 IST
Urfi Javed Lip Filler : उर्फी जावेद आज किसी परिचय की मोहताज नहीं है. उर्फी अपने बोल्ड अंदाज और अतरंगी कपड़ों को लेकर चर्चा में बनी रहती है. हाल ही में सोशल मीडिया पर उर्फी की एक वीडियो जमकर वायारल हो रही है.
वीडियो में उर्फी का चेहरा और होंठ बुरी तरह से सूजे हुए हैं. उर्फी ने लिप फिलर्स को डिसॉल्व कराने का वीडियो शेयर किया है. वीडियो शेयर करते हुए कहा कि अब दोबारा से लिप फिलर्स नहीं कराएंगी. इससे पहले उर्फी ने 18 साल पहले लिप फिलर्स करवाएं थे.