{"vars":{"id": "115716:4925"}}

Divorce Young Couples : इन 5 कारणों से यंग कपल्स के बीच में हो रहा है तलाक, बढ़ती जा रही है संख्या 

 

Why Divorce Rate Increasing : आजकल के युवा प्यार करेंगे, फिर शादी और उसके बाद तलाक ले लेते है. आज युवाओं में तलाक की घटना बढ़ती जा रही है. पहले के समय में शादी को बहुत ही पवित्र माना जाता था.

लेकिन आजकल इसे लोग मजाक समझने लग गए है. युवाओं में किसी भी चीज का पेशेंस नहीं है. हर काम को फटाफट करना होता है. जिसके कारण बात तलाक तक पहुंच जाती है. आइये जानते है विस्तार से... 

इस वजह से हो रहे है तलाक

1. कम टॉलरेंस और पेशेंस की कमी

पहले के समय में लोग हर एक चीज में टॉलरेंस कर लेते थे. लेकिन आज छोटी-छोटी बातों पर बहस शुरू हो जाती है और रिश्ते को संभालने के बजाय छोड़ देना पंसद करते है. आजकल तलाक देना एक कॉमन ट्रेंड बन गया है. 

2. हद से ज्यादा फ्रीडम और पर्सनल स्पेस की चाह

आज के समय में कपल्स को अपने रिश्ते में अपना पर्सनल स्पेस चाहिए होता है. पहले के समय में ऐसा कुछ नहीं होता था. यंगस्टर्स अपने पार्टनर से आजादी चाहते है.  

शादी के बाद अगर पार्टनर की एक्सपेक्टेशंस उनकी आजादी में रुकावट पैदा करती हैं, तो वो इसे बर्दाश्त नहीं कर पाते और तलाक या अलग होने का रास्ता चुनते हैं.

3. करियर और फाइनेंशियल प्रेशर

शादी के बाद कपल्स अपने करियर की फिक्र ज्यादा करते है. कपल्स एक दूसरे से कॉम्पिटीशन और  फाइनेंशियल इनस्टेबिलिटी  करते है, जिससे दोनों के बीच में तनाव बढ़ता है और तलाक देने की नौबत आ जाती है. दोनों के रिश्ते आपसी समझ की कमी हो जाती है. 

4. सोशल मीडिया और बाहरी असर

कपल्स के बीच में सोशल मीडिया का भी बहुत असर पड़ता है. इसमें दिखने वाली आदर्श जिंदगी और ग्लैमर कपल्स के बीच गलत एक्सपेक्टेंशंस सेट करता है.

यंगस्टर्स अपने रिश्ते की तुलना दूसरों से करने लगते हैं, जिससे डिससेटिस्फेक्शन और दूरी बढ़ती है. दोनों के बीच में तलाक की नौबत आ जाती है. 

5. कम्युनिकेशन गैप और इमोशनल कनेक्शन की कमी

शादी का रिश्ता विश्वास और कम्युनिकेशन पर टिका होता है. दोनों के बीच के बीच संवाद कम और गलतफहमियां ज्यादा बढ़ जाती है. जिससे दोनों के बीच में तलाक हो जाता है.