{"vars":{"id": "115716:4925"}}

हिसार एयरपोर्ट से जम्मू ,अहमदाबाद, जयपुर के लिए इस दिन रवाना होगी सीधी विमान सेवा

 

महाराजा अग्रसेन हिसार एयरपोर्ट से जल्द ही जयपुर के लिए सीधी विमान सेवा शुरू होने जा रही है। विमानन कंपनी एयरलाइंस इस रूट को समर शेड्यूल में शामिल करने की तैयारी में जुटी है। कंपनी अगले सप्ताह डायरेक्टर जनरल आफ सिविल एविएशन में आवेदन करेगी, मंजूरी मिलते ही फ्लाइट संचालन शुरू हो सकता है।

हिसार से अयोध्या के लिए जाने वाली फ्लाइट को दिल्ली होते हुए जयपुर तक आगे बढ़ाया जाएगा। यानी जयपुर से फ्लाइट पहले दिल्ली जाएगी और फिर दिल्ली से हिसार और वहां से अयोध्या जाएगी।

वापसी में भी यही रूट रहने वाला है। दिल्ली के लिए हिसार से चल रहे फ्लाइट इस समय लगभग खाली जा रही है जिसे अब जयपुर के लिए डायवर्ट किया जाएगा।

जयपुर फ्लाइट का नया टाइम टेबल डायरेक्टर जनरल आफ सिविल एविएशन से मंजूरी के बाद तय किया जाएगा।

हिसार से जयपुर की दूरी 350 किलोमीटर है और सड़क मार्ग से वहां पहुंचने में करीब 5:30 घंटे का समय लगता है। फ्लाइट शुरू होने से यात्री सिर्फ सवा से डेढ़ घंटे में जयपुर जा पहुंचेंगे।

हिसार से जयपुर के लिए बड़ी संख्या में लोग व्यापार और निजी कामों के लिए आते जाते रहते हैं। साथ ही विंटर शेड्यूल की तैयारी भी पूरी हो चुकी है। डायरेक्टर जनरल आफ सिविल एविएशन के द्वारा बुलाई गई बैठक में एयरपोर्ट से जम्मू और अहमदाबाद के लिए दो नए उड़ानों को शामिल करने का भी प्रस्ताव है । यदि विमान उपलब्ध रहे तो अक्टूबर से इन रुट पर भी फ्लाइट शुरू हो सकती है।