Delhi To Khatu Shyam: अब दिल्ली से खाटूश्यामजी जाने के लिए शुरू हुई हेलिकॉप्टर सेवा, इतना होगा किराया
Delhi To Khatu Shyam : दुनियाभर से लोग खाटूश्याम के दर्शन के लिए आती है. अब यात्रियों को खाटूश्यामजी और सालासर बालाजी जाने के लिए यात्रा आसान हो गई. बताया जा रहा है कि अब दिल्ली से खाटूश्यामजी और सालासर बालाजी के लिए हेलीकॉप्टर सेवा शुरू कर दी गई है.
यात्री अब दिल्ली से इन दोनों प्रमुख धामों तक लग्जरी और सुविधाजनक यात्रा कर सकते है. आज यानी 23 अगस्त को पहली उड़ान दिल्ली के रोहिणी हेलीपोर्ट से रवाना होकर खाटूश्यामजी से 9 किलोमीटर दूर जालूण्ड हेलीपैड पर उतरी.
बता दें कि हेलिकॉप्टर से उतरने के बाद यात्रियों को कारों द्वारा सीधे खाटूश्यामजी मंदिर पहुंचाया जाएगा और न्हें वीआईपी दर्शन करवाए जाएंगे. उसके बाद सभी यात्री हेलीकॉप्टर से सालासर बालाजी रवाना होंगे और ये .
यात्रा 1 दिन में पूरी हो जाएगी. हेलिकॉप्टर सेवा लेने के लिए एक व्यक्ति को 95 हजार रुपए किराया देना होगा. इसमें आप हेलीकॉप्टर के साथ कई कई विशेष सुविधाएं भी दी जाएगी.
श्रद्धालुओं को दोनों मंदिरों में बिना कतार के सीधे गर्भगृह तक प्रवेश मिलेगा. इसमें खाटूश्यामजी पहुंचने पर यात्रियों को होटल में फ्रेश-अप की ट्विन-शेयरिंग आधार पर सुविधा दी जाएगी.
अगर आप अलग से कमरा लेते है तो उसके लिए आपको अतिरिक्त शुल्क देना होगा. इसी के साथ आपको स्वादिष्ट शाकाहारी लंच करवाया जाएगा. ये हेलीकॉप्टर यात्रा का समय लगभग 6 घंटे तय किया गया है.
हेलीकॉप्टर रोहिणी हेलीपोर्ट से सुबह 9:30 बजे उड़ान भरेगा और 10:45 से 11:20 बजे तक खाटूश्यामजी पहुंचकर होटल में फ्रेश-अप की सुविधा का लाभ उठा सकेंगे. उसके बाद श्रद्धालु को 11:20 बजे बाबा खाटूश्यामजी मंदिर में वीआईपी दर्शन करवाए जाएंगे.
उसके बाद श्रद्धालु 12:20 बजे सालासर बालाजी के लिए रवाना होंगे और लगभग 1:00 बजे मंदिर पहुंचकर सालासर बालाजी के दर्शन करेंगे. दर्शन करने के बाद 2:00 बजे सभी श्रद्धालुओं के लिए शाकाहारी भोजन की व्यवस्था रहेगी.
भोजन समाप्त होते ही 2:30 बजे हेलीकॉप्टर वापस दिल्ली के लिए उड़ान भरेगा और इस प्रकार 6 घंटे की यह लग्जरी तीर्थ यात्रा पूरी हो जाएगी.