Dance Video : बच्चे ने अपने पिता के साथ किया सिद्धू मूसेवाला के गाने पर डांस, इटली के बाप-बेटी ने जीता सबका दिल
Sidhu Moosewala Song : दुनिया में हर कोई सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) का फैंन है. सिद्धू मूसेवाला की मौत को कॉपी समय हो गया है, लेकिन उनका म्यूजिक आज भी लोगों के दिलों पर राज करता है. सिद्धू के गाने लोग सुनते नहीं, बल्कि महसूस करते है.
हाल ही में सोशल मीडिया पर सिद्धू का गाना बहुत फेमस हो रहा है. इस वीडियो में एक बच्ची अपने पिता के साथ डांस कर रही है. इस वीडियो में सिद्धू का पॉपुलर गाना GOAT चल रहा है. साथ में छोटी बच्ची और उसके पिता डांस कर रहे है.
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर कंटेंट क्रिएटर टायो रिक्की ने पोस्ट किया है. इस वीडियो में टायो अपने घर में आराम से खड़े हैं और उनके बगल में एक बेबी वॉकर में उनकी छोटी सी बेटी बैठी है. वीडियो की शुरूआत में टायो कहते है कि "मैं पंजाबी नहीं हूं लेकिन…".
उसके बाद टायो ने सिद्धू मूसेवाला का हाई-एनर्जी बजा दिया. गाना शुरू होते ही बच्ची पूरे जोश के साथ वॉकर में उछलने लगती है, जैसे म्यूजिक को वो पूरी तरह समझ रही हो. साथ ही टायो खुद गाना गा रहे है और डांस कर रहे है.
पिता-बेटी की ये केमिस्ट्री लोगों को खूब पंसद आ रही है. टायो ने कैप्शन में लिखा, “हम कैसे थे इसमें?” और जल्द ही इसने 60 लाख से ज्यादा व्यूज बटोर लिए. सबसे ज्यादा इस वीडियो को भारत में देखा जा रहा है.
इस वीडियो पर लोग जमकर कमेंट भी कर रहे है. एक यूजर ने लिखा, “तुम अब आधार कार्ड के हकदार हो.” टायो ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए उन्होंने अपनी बेटी की पहली झलक भी शेयर की थी.