{"vars":{"id": "115716:4925"}}

Dance Video: 58 वर्षीय धक-धक गर्ल ने गुलाबी साड़ी में शेकी शेकी गाने पर किया धमाकेदार डांस, वीडियो हुआ वायरल 

 

Dance Video : 90 के दशक की मशहूर अदाकारा धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित आज किसी परिचय की मोहताज नहीं है. माधुरी ने 90 के दशक में कई सुपहिट और बॉल्कबस्टर फिल्में दी है. बच्चों से लेकर बूढ़े तक माधुरी के फैंन है.

अपने स्टाइल और डांस के लिए माधुरी चर्चा में बनी रहती है. माधुरी दीक्षित सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती है. हाल ही में सोशल मीडिया पर माधुरी दीक्षित का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

इस वीडियो में माधुरी गुलाबी साड़ी पहने हुए बहुत ही सुंदर लग रही है. माधुरी ने ‘गुलाबी साड़ी' के साथ इंटरनेट पर धूम मचा दी है. इस वीडियो में माधुरी पिंक कलर की साड़ी में संजू राठौड़ और ईशा मालवीय के लेटेस्ट पॉपुलर गाने शेकी पर डांस करती हुई नजर आ रही हैं.

इस वीडियो को madhuridixitnene अकाउंट से शेयर किया गया है. साथ ही कैप्शन में लिखा, वाइब्स- शेकी मूव्स- अनस्टॉपेबल. इसके साथ एक्ट्रेस ने फायर इमोजी शेयर किया है. इस वीडियो को अभी तक लाखों व्यूज मिल चुके है.

साथ ही इस वीडियो पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे है. एक यूजर ने लिखा, एक नंबर.. मेरी एमडी. ऑल्वेज ग्रेटफुल. इतना खूबसूरत, प्यारा, मनमोहक. एक ही समय में सब कुछ अद्भुत क्यों? मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं!