Haryana News: डबवाली और हांसी बनेंगे नए जिले, कैबिनेट सब कमेटी ने लगाई मुहर
Haryana News: हरियाणा प्रदेश में सिरसा का डबवाली और हिसार का हांसी नए जिले बनाए जाएंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सरकार पहले ही डबवाली और हांसी को पुलिस जिला बना चुकी है, अब इन दोनों को पूर्ण जिला घोषित करने हेतु प्रक्रिया तेज हो गई है। पिछले काफी समय से डबवाली और हांसी को जिला बनाने हेतु लोगों की उठ रही मांग को देखते हुए आज कैबिनेट सब कमेटी द्वारा इन्हें जिला घोषित करने हेतु मंजूरी दे दी गई है। कैबिनेट सब कमेटी की रिपोर्ट पर अंतिम फैसला मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा लिया जाएगा।
जानकारी के अनुसार
हरियाणा में 5 नए जिले बनाने हेतु आज कैबिनेट सब कमेटी ने रिपोर्ट को मंजूरी दे दी है। नए जिलों में हरियाणा प्रदेश के सिरसा जिले में स्थित डबवाली और हिसार जिले में स्थित हांसी को भी शामिल किया गया है। इस क्षेत्र के लोगों द्वारा नया जिला घोषित करने हेतु पिछले काफी समय से उठाई जा रही मांग पर अब कैबिनेट सब कमेटी द्वारा मोहर लगा दी गई है। सब कमेटी की बैठक में लिए गए फैसले के बाद डबवाली और हांसी को नया जिला बनाने की प्रक्रिया का रास्ता साफ माना जा रहा है।
पाठकों को बता दें कि प्रदेश में नए जिलों के गठन को लेकर कैबिनेट की सब कमेटी की चर्चा पूरी होने के बाद मुहर लग गई है। कमेटी की अंतिम बैठक का आयोजन अगले सप्ताह किया जाएगा। सब कमेटी की अंतिम बैठक में नए जिलों के निर्माण की अंतिम रिपोर्ट तैयार कर सरकार को भेजी जाएगी।
प्रदेश में बनाए जा सकते हैं पांच नए जिले
हरियाणा सरकार द्वारा
प्रदेश में नए जिलों के गठन की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। वर्तमान में प्रदेश में 22 जिले हैं। कैबिनेट सब कमेटी द्वारा अब प्रदेश में हिसार का हांसी, सिरसा का डबवाली, जींद का सफीदों, करनाल का असंध और और सोनीपत के गोहाना को नया जिला बनाने हेतु मोहर लगा दी गई है। हरियाणा सरकार में मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने बताया कि अब यह रिपोर्ट मुख्यमंत्री के पास मंजूरी के लिए भेजी जाएगी।