Coconut peel: नारियल के छिलके को इस तरीके से करें इस्तेमाल, कचरा समझकर ना फेंके
Benefits of coconut peel : देश में नारियल का इस्तेमाल सबसे ज्यादा किया जाता है. नारियल का इस्तेमाल लोग हर पूजा-पाठ में जरूर करते है. नारियल में पानी का मात्रा काफी अच्छी होती है और इसमें फैट और विटामिन जैसे कई पोषक तत्व पाए जाते हैं.
साथ ही नारियल खाने में बहुत ही स्वादिष्ट होता है. ज्यादातर लोग नारियल के अंदर के हिस्से का खा लेते है और उसके छिलके फेंक देते है. आज हम आपको कुछ ऐसे तरीकों के बारे में बता रहे है जिसकी मदद से आप बाल से लेकर अपने गार्डन को चमका सकते है. आइये जानते है विस्तार से...
खाद की तरह इस्तेमाल
नारियल के छिलकों को आप घर के गार्डन में खाद की तरह इस्तेमाल कर सकते है. नारियल के छिलके की खाद बनाने के लिए आपको सबसे पहले छिलकों को पीस लेना है इसके बाद आप इसे घर के गार्डन में लगे पौधों में डाल सकते हैं और यह खाद की तरह काम करेगा.
स्क्रबर बनाएं
नारियल के छिलकों का इस्तेमाल आप स्क्रबर की तरह भी कर सकते है. स्क्रबर बनाकर आप अपने घर के बर्तनों को साफ कर सकते है.
बालों के लिए फायदेमंद
नारियल के छिलके आपके बालों के लिए भी बहुत फायदेमंद होते है. इससे बालों को नेचुरली काला करने में बहुत ही मदद मिलती हैं. बालों को काला करने के लिए आपको नारियल के छिलके को जलाना है.
उससे हुई राख में सरसों के तेल को मिलाकर आप अपने बालों में लगा सकते हैं इससे बाल काले हो सकते हैं.
दांतों की सफाई
नारियल के छिलकों से अपने दांत की सफाई कर सकते है. अगर आपके दांत पीले हो गए हैं, तो आप इसका इस्तेमाल कर सकते है. इसके लिए आपको नारियल के छिलकों को बारीक पीसना है और उसी से नियमित मसाज करनी है. इससे आपके दांतों की चमक वापस आ सकती है.