{"vars":{"id": "115716:4925"}}

हरियाणा में सिटी बस सेवा को बढ़ाया जाएगा, प्रदेश के इन 10 शहरों में पांच- पांच बस और बढ़ेगी

 

हरियाणा में अगले दो महीने तक सिटी बसों को और बढ़ा दिया जाएगा अभी तक हरियाणा के केवल नौ शहरों में इलेक्ट्रिक बसों को शुरू किया गया है। अब कुरुक्षेत्र को भी इस योजना में जोड़ दिया गया है।

सरकारी सूत्रों के अनुसार अक्टूबर तक राज्य परिवहन निगम की इन 10 शहरों में पांच पांच-पांच और इलेक्ट्रिक बसों के संचालन की योजना बनाई गई है।

पिछले लगभग 18 महीने से इन शहरों में बस अड्डे के अंदर नए चार्जिंग केंद्र बनाने का कार्य हो चुका है .
अभी 10-10 बसों के संचालन के लिए संबंधित बस अड्डे पर एक-एक के बजाय दो-दो चार्जिंग सेंटर लगाए जाने की तैयारी की जा रही है । अगले वर्ष तक इन शहरों में इलेक्ट्रिक बसों की संख्या 50- 50 और चार्जिंग स्टेशनों की संख्या बढ़ाकर 8-8 करने की योजना बनाई गई है।

हरियाणा में यमुनानगर, पानीपत, करनाल, सोनीपत, रोहतक, रेवाड़ी ,हिसार ,पंचकूला में 5-5 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुरू हो चुका है जबकि अंबाला सिटी बसों की संख्या 10 कर दी गई । इस समय सभी 9 जिलों के बस अड्डे में एक-एक चार्जिंग सेंटर लगा हुआ है यमुनानगर और पानीपत में चार्जिंग सैंटरो की संख्या बढ़ाने के लिए काम चल रहा है।

इन शहरों में चार्जिंग सैंटरो की संख्या 8-8 होगी.

कुरुक्षेत्र को अब सिटी बस सेवा योजना में शामिल कर दिया गया है. यहां पहले चरण में बस अड्डे के अंदर ही दो चार्जिंग स्टेशन को तैयार किया गया है. कुरुक्षेत्र में इलेक्ट्रिक बसों का संचालन भी अक्टूबर तक करने की योजना बनाई गई है.

 10 शहरों के लिए 500 इलेक्ट्रिक बसों की आवश्यकता होगी । राज्य परिवहन निगम की 375 इलेक्ट्रिक बसों को खरीदने के लिए योजना तैयार की गई है और सरकार की भी मंजूरी मिल गई है। हरियाणा के 10 शहरों में चरणवार इन बसों को पहुंचते ही संचालन शुरू कर दिया जाएगा।