{"vars":{"id": "115716:4925"}}

University Campus : चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय का 100 एकड़ में बनेगा नया एक्सटेंशन कैंपस, जमीन होगी अधिग्रहण 

उत्तरप्रदेश  सरकार की तरफ से 100 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा
 

उत्तरप्रदेश की चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की तरफ से नया एक्सटेंशन कैंपस बनाया जाएगा। इसके लिए 100 एकड़ जमीन की जरूरत पड़ेंगी। इसके लिए सरकार की तरफ से 100 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा और किसानों को  मुआवजे के तौर पर राशि दी जाएगी। ऐसे में किसानों पर ऊपर रुपयें की बारिश होने वाली है। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय का फिलहाल 222 एकड़ कैंपस है।

नए कैंपस को भविष्य की शिक्षण व प्रशिक्षण की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए सभी आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया जाएगा। बुधवार को हुई कार्य परिषद की बैठक में विधान परिषद सदस्य धर्मेंद्र भारद्वाज की ओर से रखा गया यह प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित हो गया। एमएलसी ने प्रदेश सरकार से इस बाबत सौ एकड़ भूमि दिलाने का आश्वासन दिया है।

धर्मेंद्र भारद्वाज ने बैठक में विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला सहित समिति को सुझाव दिया कि सीसीएसयू परिसर से करीब 20–25 किलोमीटर के दायरे में आधुनिक सुविधाओं से युक्त एक नया एक्सटेंशन कैंपस विकसित किया जाना समय की आवश्यकता है। कहा कि इस नए कैंपस में अत्याधुनिक अकादमिक ब्लाक, उच्च स्तरीय प्रयोगशालाएं, छात्रावास परिसर, विश्वस्तरीय पुस्तकालय, शोध केंद्र, स्मार्ट क्लासरूम और डिजिटल व आधुनिक प्रशासनिक व्यवस्था विकसित की जा सकती हैं।

कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला ने कहा कि यह प्रस्ताव न केवल मेरठ को उच्च शिक्षा के क्षेत्र में एक नई पहचान देगा, बल्कि चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धी संस्थान के रूप में स्थापित करने में सहायक सिद्ध होगा। लखनऊ विश्वविद्यालय के दो कैंपस करीब 219 एकड़ में फैले है और करीब 123 एकड़ के तीसरे कैंपस का प्रस्ताव पास हो चुका है।

यह कृषि शिक्षा के लिए विकसित किया जाएगा। वहीं प्रदेश के केंद्रीय विश्वविद्यालयों में बीएचयू का दूसरा कैंपस 2,700 एकड़ का है। वहीं, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी ने दूसरे राज्यों में सेंटर खोले हैं।