Cashless Treatment : केंद्र सरकार लाखों गरीब परिवारों को दी राहत, अब मिलेगा कैशलेस इलाज की सुविधा
छत्तीसगढ़ के मजदूरों के लिए बड़ी राहत देने वाली खबर है। जहां पर केंद्र सरकार की तरफ से छत्तीसगढ़ के आठ अस्पतालों में कैशलेस इलाज की सुविधा मिलेगी। केंद्र सरकार की इस योजना से लाखों जरूरतमंद परिवारों को मुफ्त में इलाज मिल सकेगा। कोयला मंत्रालय ने देश के पांच राज्यों में स्थित 25 अस्पतालों को राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण के अंतर्गत लाने का निर्णय लिया है।
इसमें आठ अस्पताल अकेले छत्तीसगढ़ के है। अब इन अस्पतालों में भी आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत कैशलेस इलाज की सुविधा उपलब्ध होगी। इस पहल से खासतौर पर खनन क्षेत्रों में काम करने वाले मजदूर परिवार, बीमारियों से जूझ रहे गरीब मरीज और समाज का वंचित वर्ग सीधे तौर पर लाभान्वित होंगे। अब तक आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों को केवल सूचीबद्ध सरकारी या निजी अस्पतालों में ही मुफ्त इलाज की सुविधा मिलती थी।
अब कोल इंडिया और उसकी सहायक कंपनियों के अस्पतालों को भी इस दायरे में लाकर की नई श्रेणी में शामिल किया गया है। इससे अब मरीजों को भर्ती से लेकर ऑपरेशन और दवाइयों तक की सुविधा बिना पैसे खर्च किए मिलेगी। स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि खनन क्षेत्रों में लोगों को अक्सर फेफड़े, सांस और दुर्घटना से जुड़ी गंभीर बीमारियों का सामना करना पड़ता है।
आयुष्मान भारत से जुड़ने के बाद गरीब परिवारों को बड़ी आर्थिक राहत मिलेगी। केंद्र सरकार ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि कोयला मंत्रालय के अलावा अन्य मंत्रालयों के अधीन अस्पतालों को भी राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण से जोड़ा जाए। इससे स्वास्थ्य सेवाओं का दायरा और व्यापक होगा तथा लाखों नए परिवार इस योजना से कवर होंगे।
छत्तीसगढ़ के इन अस्पताल में आयुष्मान पर मिलेगी कैसलेश इलाज की सुविधा
रीजनल हॉस्पिटल ओपीडी सीएल चरचा कोरिया
रीजनल हॉस्पिटल डिवीजनल सीएल कुरासिया कोरियाद्ध
सेंट्रल हॉस्पिटल ओपीडी सीएल मनेंद्रगढ़
सेंट्रल हॉस्पिटल एसीसीएल बिलासपुर
सेंट्रल हॉस्पिटल ओपीडी सीएल बिश्रामपुर
मेन हॉस्पिटल ओपीडी सीएल कोरबा
बैंकी हॉस्पिटल ओपीडी सीएल कोरबा
नेहरू शताब्दी हॉस्पिटल ओपीडी सीएल गेवरा कोरबा