Haryana news : 250 रुपए की इस चीज को 1400 रुपए के डीएपी के बैग में भर कर बेचते हुए पकड़े
डीएपी के नाम पर किसानों के साथ ठगी का मामला सामने आया है। खाद-बीज विक्रेता पोटाश को डीएपी के बैग में भरकर 1400 रुपए प्रति बैग की दर से बिक्री कर रहा था। सीएम फ्लाइंग स्क्वायड ने छापेमारी कर करीब 7 लाख रुपए कीमत का सामान जब्त किया है। आरोपी के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करवा दी गई है।
सीएम फ्लाइंग स्क्वायड को सूचना मिली थी कि नूंह की अरावली कॉलोनी में एक निजी स्कूल के पास खाद की कालाबाजारी और अवैध बिक्री की जा रही है। इस पर इंस्पेक्टर राजेश के नेतृत्व में रिहायशी कॉलोनी में छापेमारी की तो यहां के हालात देखकर टीम दंग रह गई। यहां मौजूद लोग बैग से पोटाश निकालकर इसे डीएपी ब्रांड वाले बैग में भरा जा रहा था।
टीम ने उक्त कथित गोदाम में पोटाश के बैग लेकर आए एक ट्रक को भी अपने कब्जे में लिया है। जांच के दौरान सामने आया कि पोटाश के बैग लखनऊ से लाकर यहां चंबल फर्टिलाइजर मार्का वाले बैग में भरा जा रहा था। गोदाम संचालक नियाज मोहम्मद ने दावा किया कि उसके पास लाईसेंस है लेकिन वह टीम के समक्ष लाईसेंस प्रस्तुत नहीं कर पाया।
टीम ने गोदाम से 420 बैग पोटाश व 84 बैग डीएपी के बरामद किए। दुकानदार ने बताया कि पोटाश का बैग 200 से 250 रुपए में खरीदकर डीएपी के बैग में भरकर 1400 रुपए प्रति बैग के हिसाब से किसानों को बेच देता है। दुकानदार काफी किसानों को चपत लगा चुका है। अभी तक 500 से ज्यादा बैग बेचे जाने की बात सामने आई है।