{"vars":{"id": "115716:4925"}}

Business Idea : इस किस्म की खेती से आज ही शुरू करें ये बिजनेस, हर महीने होगी दोगुनी कमाई

 

Business Idea : अगर आप भी खुद का कोई बिजनेस करना चाहते है तो ये खबर आपके लिए है. आज हम आपको एक ऐसे बिजनेस के बारे में बता रहे है जिसे आप कम लागत में शुरू करके तगड़ी कमाई कर सकते है. हम बात कर रहे है टोकिटा किस्म की गोभी की खेती की.

इस फसल की खेती आपको दोगुनी पैदावार देती है. इस खेती के लिए देसी पॉलीहाउस तकनीक से टोकिटा किस्म की गोभी की खेती किसान के लिए बहुत ही फायदेमंद है. आप डंडों और पॉलीथिन की मदद से एक अस्थायी पॉलीहाउस तैयार कर सकते है.

ऐसा इसलिए की गोभी की फसल पर बारिश का पानी सीधे पौधों पर न गिरे और नर्सरी को नियंत्रित वातावरण मिले. टोकिटा गोभी एक जापानी किस्म की गोभी है. ये गोभी सामान्य गोभी से ज्यादा पैदावार होती है.  

इसे खेत में लगाने के 63 से 68 दिनों के भीतर काटा जा सकता है. टोकिटा गोभी जल्दी पकती है और कम लागत में डबल उत्पादन देती है. परंपरागत खेती की तुलना में टोकिटा किस्म से उन्हें 25 से 30 प्रतिशत ज्यादा मुनाफा होता है.