{"vars":{"id": "115716:4925"}}

Business Idea :  जीरो लागत पर आज ही शुरू करें ये बिजनेस, हर महीने होगी तगड़ी कमाई 

 

Business Idea : अगर आप भी नौकरी छोड़कर खुद का बिजनेस करने सोच रहे है तो इस खबर को ध्यान से पढ़े. आज हम आपको एक ऐसे बिजनेस के बारे में बता रहे है जिसे आप जीरो लागत से इस बिजनेस को शुरू कर सकते है. हम बात कर रहे है मखना (कुम्हड़ा) की खेती की.

आम भाषा में इसे कद्दू भी कहा जाता है. कुम्हड़ा की खेती के लिए एकड़ जमीन में इसके बीज लगाएं. इस खेती के लिए सरकार की मदद भी ले सकते है. इसकी खेती करने के लिए जुताई या रासायनिक खाद का उपयोग नहीं किया जाता है.

इस खेती में जल्दी ग्रोथ होने लग जाती है और उसके बाद फल भी जल्दी आ जाते है. कुम्हड़ा एक ऐसी फसल है, जिसके लिए जलवायु अनुकूल होती है और बाजार में इसकी अच्छी मांग भी रहती है. इसकी खेती के लिए कम देखरेख और न्यूनतम सिंचाई की जाती है.

इस फसल से डबल मुनाफा होता है. इसके पल आने के बाद आप इसे आस-पास की मंडियों और बाजारों में बेच सकते है. बाजार में इसकी कीमत अच्छी होती है. समय-समय पर इसकी कीमतों में बदलाव आता रहता है.