{"vars":{"id": "115716:4925"}}

Business Idea : इन 3 नई किस्मों से फसल की आज ही शुरू करें खेती, हर महीने होगा डबल मुनाफा  

 

Business Idea : अगर आप भी खेती में कुछ नया करना चाहते है तो इस खबर को ध्यान से पढ़े. आज हम आपको एक ऐसी फसल के बारे में बता रहे है जिसकी डिमांड विदेशों तक है. हम बात कर रहे है मक्का की फसल की.

बाजार में मक्का की हाइब्रिड किस्में आ गई है. इन नई उन्नत हाइब्रिड किस्मों से आप खेती करके ज्यादा मुनाफा कमा सकते है. आज हर किसान  HQPM-1, Bio-9637, DKC-9081 जैसी किस्मों का इस्तेमाल कर रहे है.

इन तीनों नई किस्मों का उत्पादन सबसे ज्यादा राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और बिहार के कई जिलों में किसान इस्तेमाल करके लाखों रुपये कमा रहे है. HQPM-1, Bio-9637, DKC-9081 और Suwan-1 जैसी उन्नत किस्में औसतन 30 से 50 क्विंटल प्रति एकड़ तक उपज देती हैं.

ये नई फसले कम पानी में भी अच्छी उपज करती है. भारत से मक्का की खेती करके लोग इसे विदेशों में बेच रहे है. भारत के साथ-साथ विदेशों में इसकी बहुत डिमांड है.

मक्का का उपयोग पशु आहार, स्टार्च, बायोफ्यूल, फूड प्रोसेसिंग और यहां तक कि कॉस्मेटिक्स तक में हो रहा है. अमेरिका, चीन, मलेशिया और थाईलैंड जैसे देशों से भारतीय मक्का की डिमांड बढ़ रही है.

सरकार द्वारा भी बीज अनुदान, प्रशिक्षण और मंडी कनेक्टिविटी जैसी योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिससे किसानों को खेती करने में बहुत सहायता मिल रही है.