पंजाब सीमा पर बीएसएफ की बड़ी कार्रवाई, पाकिस्तानी ड्रोन और हथियारों का जखीरा पकड़ा
Jul 25, 2025, 11:20 IST
Punjab News: पंजाब में भारत-पाकिस्तान सीमा पर बीएसएफ को बड़ी सफलता मिली है। जवानों ने अमृतसर और तरनतारन जिलों में 6 पाकिस्तानी ड्रोन मार गिराए और भारी मात्रा में हेरोइन व हथियार बरामद किए।
अमृतसर के मोढ़े गांव के पास बुधवार रात तकनीकी मदद से 5 ड्रोन गिराए गए। इसके साथ ही वहां से 3 पिस्तौल, 3 मैगजीन और करीब 1.070 किलो हेरोइन बरामद हुई।
इसके बाद गुरुवार तड़के अटारी गांव के पास एक और ड्रोन गिराया गया, जिससे 2 मैगजीन मिलीं। वहीं तरनतारन जिले के डल गांव में धान के खेत से बीएसएफ को एक पिस्तौल और मैगजीन के कुछ हिस्से भी मिले।
ये ड्रोन पाकिस्तान की ओर से भारत में नशीले पदार्थ और हथियार भेजने की कोशिश कर रहे थे, जिन्हें सतर्क बीएसएफ जवानों ने समय रहते नाकाम कर दिया।