{"vars":{"id": "115716:4925"}}

Bollywood Superhit Song: 14 मिनट 29 सेकंड का ये गाना 21 साल बाद भी लोगों के दिलों में है धड़कता, ये है बॉलीवुड का सबसे लंबा गाना

 

Bollywood Superhit Song : हिंदी सिनेमा में बहुत से गाने है जो आज भी लोगों के दिलों पर राज करते है. पूरी हिंदी सिनेमा में एक सबसे लंबा गाना है जो आज तक किसी ने नहीं गाया. बॉलीवुड में अब जो गाने बनते है वो सिर्फ 2 या 3 मिनट का गाना होता है.

जिस गाने के बारे में हम बात कर रहे है वो गाना बॉलीवुड पहला सबसे लंबा गाना है. ये गाना 14 मिनट 29 सेकंड का है. हम बात कर रहे है 2004 में आई फिल्म 'अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों' के टाइटल गाने की. इस गाने को सोनू निगम और उदित नारायण ने आवाज दी थी.

इसे अनु मलिक ने म्यूजिक दिया और समीर ने इसके बोल लिखे थे. इस गाने को हर साल जब भी देश में कोई राष्ट्रीय पर्व आता है, तो ये गाना सुना जाता है. स्कूलों  में ये गाना जरूर सुनाई देता है.

<a style="border: 0px; overflow: hidden" href=https://youtube.com/embed/jKzCPLu98O4?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/jKzCPLu98O4/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" title="Ab Tumhare Hawale Watan Sathiyo [Full Song] | Ab Tumhare Hawale Watan Sathiyo" width="853">

इस गाने को देशभक्ति के गानों में सबसे ऊपर गिना जाता है. इस गाने को  अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार और बॉबी देओल पर फिल्माया गया है. इस फिल्म  और गाने में भारतीय सेना के पराक्रम, बलिदान और देश के लिए उनके समर्पण को दिखाया गया है.

गाने में सैनिकों की भावनाएं, उनके परिवार की उम्मीदें और देश के लिए उनका प्रेम बहुत इमोशनल तरीके से दिखाया गया है. आज भी अगर इस गाने को सुनते है तो आंखों से आंसू आ जाते है.  

इस फिल्म में युद्ध से जुड़े कई सीन, असली दिखने वाली सेना की वर्दियां, हथियार और शानदार लोकेशन्स शामिल को बड़े ध्यान से चुना गया था. इस फिल्म का निर्देशक और निर्माता अनिल शर्मा ने किया था.