{"vars":{"id": "115716:4925"}}

Bollywood Superhit Song: 27 साल पुराना ये गाना आज भी है लोगों की जुंबा पर,  Youtube पर हो रहा है खूब वायरल  

 

Bollywood Superhit Song : हिंदी सिनेमा के गाने पूरी दुनिया में बहुत फेमस है. देश-विदेश में लोगों की जुबां पर है बॉलीवुड के गाने. आज हम आपको एक ऐसे गाने के बारे में बता रहे है जो 90 के दशक का सबसे सुपर हिट गाना था. इस गाने को सुनने के बाद हर कोई झूमने लग जाता है.

हम बात कर रहे है  1998 में आई फिल्म 'जोर' के सबसे फेमस गाने 'मैं कुड़ी अनजानी हूं, शहर अनजाना हो' के बारे में. इस गाने को एक्ट्रेस सुष्मिता सेन पर फिल्माया गया है. इस गाने में सुष्मिता सेन अपने दमदार डांस और दिलकश अदाओं से फैंस का दिल जीत लिया.

<a style="border: 0px; overflow: hidden" href=https://youtube.com/embed/gwgXrFqgIQ0?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/gwgXrFqgIQ0/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" title="Main Kudi Anjaani Hoon | Hema Sardesai | Zor 1998 Songs | Sunny Deol, Sushmita Sen" width="853">

जब इस गाने के बोल दिल को छूते हैं और हर कोई इसे गुनगुनाने लगता है. 27 साल बाद भी इस गाने को खूब पंसद किया जा रहा है. सुष्मिता सेन की फिल्मों के साथ उनके कई गाने भी थे, जो 90s और उसके बाद भी खूब फेमस और हिट हुए.

90 के दशक में इस गाने को हर रेडियो चैनल और चित्रहार जैसे शो में बार-बार दिखाया जाता था. इस गाने को सिंगर हेमा सरदेसाई  गाया और अगोश ने म्यूजिक दिया था. इस गाने के बोल फेमस संगीतकार आनंद बख्शी ने लिखे थे.

उस समय ये गाना हर शादी के फंक्शन की जान होती थी. इस गाने ने 90 के दशक में अपनी एक अलग पहचान बनाई थी.  कॉलेज स्टूडेंट्स के बीच ये गाना बहुत फेमस हुआ था. आज भा इस गाने को यूट्यूब  खूब पंसद किया जा रहा है. आज भी लोग इस पर रील्स और डांस वीडियो बनाते हैं.