{"vars":{"id": "115716:4925"}}

Bollywood Actress: रवीना टंडन की बेटी सोशल मीडिया पर मचा रही है धूम, कातिलाना लुक में फोटो हुई वायरल

 

Bollywood Actress :  देश में हर कोई सोशल मीडिया का इस्तेमाल करता है. आज के समय में हर कोई सोशल मीडिया पर अनोखी वीडियो, स्टाइलिश एथनिक कुर्तियों फोटो देखने को मिल जाती है.

हाल ही में सोशल मीडिया पर बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. सोशल मीडिया पर राशा की स्टाइल और फैशन चॉइसेज़ को लेकर युवाओं के बीच ट्रेंड कर रही है.

राशा सोशल मीडियी पर कई अलग-अलग रंग की कुर्तियों और भारीतय लिबास में खूब वायरल हो रही है. राशा ने एक फोटो में पेस्टल पिंक कुर्ती पहनी हुई है. जिस पर छोटे-छोटे व्हाइट पोल्का डॉट्स बने थे.

ये कुर्ती देखने में सिंपल और स्टाइलिश लग रही है. दूसरी फोटो में राशा ने ब्राइट येलो कुर्ती पहनी, जिसे फ्लोई शरारा और हल्की शिमरी दुपट्टे पहना हुआ है. ये ड्रेस देखने में  फेस्टिव और सेलिब्रेटरी लुक लग रहा है.

तीसरी फोटो में राशा ने टील ग्रीन कुर्ती सेट पहना हुआ. जिसपर गोल्डन मोटिफ्स की खूबसूरत बुनाई की गई है. ह लुक रॉयल ब्रोकैड की याद दिलाता था. राशा ने इस ड्रेस को हॉट पिंक दुपट्टे के साथ पेयर किया है.

इन फोटो में राशा ने बेहद ही खूबसूरत पोज दे रही है. लास्ट फोटो में राशा  रेड कुर्ती पहनी, जिस पर नेकलाइन और स्लीव्स पर गोल्डन एम्ब्रॉयडरी की गई थी. इस कुर्ती के साथ शरारा पैंट्स और हैवी एम्ब्रॉयडर्ड दुपट्टे पेयर किया है.