{"vars":{"id": "115716:4925"}}

Bollwood Song : 70 के दशक में इस सिंगर ने दी थी लता और आशा को टक्कर, जीत चुकी है कई नेशनल अवार्ड 

 

KS Chitra : हिंदी फिल्मों में कई महिला सिंगरों ने अपनी आवेज दी है. आज हम आपको एक ऐसी सिंगर के बारे में बता रहे है जिन्होंने 70 के दशक में 9 भाषाओं में 25 हजार से ज्यादा गाने गाएं. हम बात कर रहे है मशहूर गायिका के.एस. चित्रा (KS Chitra)की.

के.एस. चित्रा का जन्म 27 जुलाई 1963 को केरल के तिरुवनंतपुरम में हुआ. चित्रा का पूरा नाम कोडुर सुब्रमण्यम चित्रा है. चित्रा का पूरा परिवार संगीत से जुड़ा हुआ था. जिससे उन्हें भी संगीत में रूची बन गई. 1979 में चित्रा ने अपने करियर की शुरुआत की.

चित्रा ने पहली बार मलयालम फिल्म 'अत्तहसम' के लिए गाना रिकॉर्ड किया था. ये फिल्म 1983 में में रिलीज हुई थी. इसके बाद उन्होंने तमिल फिल्मों में इलैयाराजा के साथ काम करना शुरू किया. चित्रा को 1986 में फिल्म 'सिंधु भैरवी' के गाने के लिए उन्हें पहला राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला था.

उसके बाद चित्रा ने  तेलुगु, कन्नड़, हिंदी, उड़िया, बंगाली, असामी, पंजाबी और कई अन्य भाषाओं में गाने रिकॉर्ड किए. चित्रा ने अभी तक 36 भाषाओं में 25,000 से ज्यादा गाने गा चुकी है.

अलग भाषाओं में गाने के कारण चित्रा को 'मेलोडी क्वीन ऑफ इंडिया', 'साउथ की कोकिला', और 'केरल की वनंबदी' नाम से भी जानते है. चित्रा ने फिल्मी गीतों के अलावा कई भक्ति गीत, क्लासिकल रचनाएं, गजल और पॉप एल्बम में भी अपनी आवाज दी है.

चित्रा को अपने करियर में  6 राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिले है. ये अवॉर्ड उन्हें तमिल, मलयालम और हिंदी फिल्मों के गानों के लिए मिला, जिनमें 'सिंधु भैरवी', 'नखक्षथंगल', 'मिनसारा कनवु', 'विरासत' और 'ऑटोग्राफ' जैसी फिल्में शामिल हैं.

इसके अलावा  भारत सरकार की ओर से 2005 में 'पद्म श्री' और 2021 में 'पद्म भूषण' से नावाजा जा चुका है. चित्रा को विदेशों में भी समान्नित किया गया है.

चित्रा ने ए.आर. रहमान के साथ कई यादगार गाने गाए, जिसमें 'रोजा' फिल्म का 'ये हसीन वादियां', 'बॉम्बे' फिल्म का 'कहना ही क्या' शामिल है. वैसे चित्रा ने हिंदी सिनेमा में  1991 में फिल्म 'लव' से शुरुआत की थी.