बिहार में 39600 करोड़ की लागत से बनेगा नया एक्सप्रेस वे, इन जिलों का होगा विकास, पड़े पूरी खबर
Jul 6, 2025, 16:25 IST
Bihar Expressway project : बिहार वासियों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। रक्सौल हल्दिया सिक्स लेन एक्सप्रेस लेकर एलाइनमेंट को केंद्र सरकार के द्वारा मंजूरी दे दी गई है। पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन अधिकारियों को आदेश दिया है कि जल्द से जल्द काम को आगे बढ़ाया जाए.
बिहार में बनने वाला है यह एक्सप्रेस वे आठ जिलों से होकर गुजरेगा जिसमें पूर्वी चंपारण, शिवहर,मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय,लखीसराय,मुंगेर और बांका जिला शामिल है। बता दे की बेगूसराय के सूर्य ग्रहण के बीच गंगा नदी पर 4.5 किलोमीटर लंबा पुल बनाने का आदेश भी जारी हुआ है। इस पुल के बढ़ने से व्यापार बढ़ेगा।
रक्सौल से हल्दिया का सफर हो जाएगा आसान
पथ निर्माण मंत्री ने इस प्रोजेक्ट के निर्माण के लिए नरेंद्र मोदी सरकार और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा है कि राज्य में किसी भी स्थान से पटना पहुंचने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा निर्धारित समय सीमा के लक्ष्य को प्राप्त करने में यह प्रोजेक्ट सहायक होगा। इस पर 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गाड़ियां चल सकते हैं। पहले रक्सौल से हल्दिया की यात्रा 19 से 20 घंटे में तय होती थी लेकिन अब इस एक्सप्रेसवे के निर्माण होने से 10 से 11 घंटे में यात्रा तय की जा सकती है।
बिहार में अन्य कई सड़क प्रोजेक्ट पर काम किया जा रहा है। नितीश सरकार ने आदेश जारी किया है कि ग्रामीण सड़कों को जल्द से जल्द पूरा कर लिया जाए। ग्रामीण क्षेत्र में बनने वाली सड़कों के निर्माण के लिए भी नीतीश सरकार ने करोड़ों का फंड जारी किया है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ऑफीसरों को सख्त लहजे में कहा है कि इस एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य जल्द से जल्द किया जाए ताकि हल्दिया और रक्सौल के लोगों को सफल करने में किसी भी तरह की परेशानी ना हो।