{"vars":{"id": "115716:4925"}}

Bhopal Metro: मध्य प्रदेश के इस शहर में दौड़ेगी नई मेट्रो ट्रेन, इस दिन से होगी ट्रेन शुरू 

 

Bhopal Metro Latest Updates : केन्द्र सरकार अब मध्य प्रदेश के भोपाल को एक बड़ी सौगात देने जा रही है. भोपाल में अब मेट्रो ट्रेन चलाई जाएगी. पिछले काफी समय से मेट्रो का काम चल रहा है. बताया जा रहा है कि भोपाल मेट्रो का पहला हिस्सा अक्तूबर 2025 से शुरू हो जाएगा.

अभी तक भोपाल में 8 रेलवे स्टेशन तैयार हो चुके है. भोपाल में कुछ जगह में अंडर ग्राउंड मेट्रो स्टेशन तैयार किए जाएंगे. इस रूट पर लगभग 7.5 किलोमीटर लंबे कॉरिडोर पर ट्रायल मेट्रो सुभाष नगर से एम्स तक दौड़ रही है.

अंडर ग्राउंड मेट्रो स्टेशन जो भोपाल रेलवे स्टेशन से नादरा बस स्टेंड के बीच में होगा. इससे पहले इंदौर में मेट्रो ट्रेन शुरू की गई थी. मेट्रो के चलने से ट्रैफिक और प्रदूषण की समस्या से भी राहत मिलेगी.

मेट्रो का पहला हिस्सा AIIMS से सुभाष नगर तक बनाया गया है. इस प्रोजेक्ट को बनाने के लिए सरकार के लगभग 2,225 करोड़ रुपये खर्च होंगे. मेट्रो में यात्रियों के लिए एस्केलेटर, लिफ्ट और ऑटोमेटिक किराया सिस्टम की सुविधा दी जाएगी.

साथ ही दिव्यांगजनों के लिए भी खास इंतजाम किए जाएंगे. इस मेट्रो स्टेशन पर यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा का खास ख्याल रखा जाएगा.