Bann Onion: भारत के इकलौते इस शहर में पूरी तरह बैन है प्याज, यहां खेतों में भी नहीं उगाया जाता
Bann Onion : देश के हर व्यक्ति को प्याज खाना बहुत पंसद होता है. प्याज का इस्तेमाल हर घर में किया जाता है. आज हम आपको एक ऐसे शहर के बारे में बता रहे है जहां प्याज की खेती पर भी बैन है. हम बात कर रहे है जम्मू-कश्मीर का कटरा शहर की.
कटरा भारत का इकलौता ऐसा शहर है जहां पर प्याज की खेती, बिक्री और इस्तेमाल सभी पर पूरी तरह रोक लगी हुई है. यहां पर किसी भी रेस्टोरेंट में प्याज और लहसुन का इस्तेमाल नहीं किया जाता.
कटरा में प्याज से जुड़ा कोई भी व्यापार नहीं होता. न सब्जी मंडियों में प्याज बिकता है और न ही किराना दुकानों पर मिलता है. इसके पीछे धार्मिक कारण हैं.
माता वैष्णो देवी की यात्रा यहीं से शुरू होती है, इसलिए इस जगह की पवित्रता बनाए रखने के लिए प्याज और लहसुन का पूरी तरह त्याग किया गया है. हिंदू धर्म में प्याज और लहसुन को तामसिक भोजन माना गया है.
ऐसे भोजन से मन और शरीर में आलस्य, क्रोध बढ़ता है. पूजा-पाठ और व्रत के दौरान इसका सेवन वर्जित होता है. कटरा माता वैष्णो देवी के मंदिर का मुख्य प्रवेश द्वार है. यहां पर आपको सात्विक वातावरण बनाए रखना है.