{"vars":{"id": "115716:4925"}}

Banke Bihari Temple: बाँके बिहारी मंदिर के जाने से पहले जान लें ये जरूरी बात, ट्रस्ट ने की नई गाइडलाइन जारी 

 

Banke Bihari Temple :  कल यानी 16 अगस्त, 2025 को देशभर में कृष्ण जन्माष्टमी बड़ी धूमधाम से मनाई जाएगी. ज्यादातर लोग कृष्ण जन्माष्टमी पर ठा० श्री बाँकेबिहारी जी दर्शन करने के लिए वृन्दावन जाते है.

हर रोज लाखों लोग इस मंदिर में भगवान के दर्शन के लिए लोग आते है. हाल ही में श्री बाँकेबिहारी जी मंदिर प्रबंधन ने गाइडलाइन जारी की है. अगर आप भी दर्शन के लिए जा रहे है तो इन बातों का जरूर ध्यान रखें. 

- मंदिर प्रबंधन ने सभी श्रद्धालुओं से अनुरोध किया है कि वे दर्शन के दौरान सुरक्षा, अनुशासन और सुव्यवस्थित आवागमन का विशेष ध्यान रखें.

- ठा० श्री बाँकेबिहारी जी मंदिर में जन्माष्टमी मेला 16.08.2025 और नन्दोत्सव 17.08.2025 को मनाया जाएगा. 

- सभी श्रद्धालु पहले भीड़ का अनुमान लगाकर यात्रा करें. इस दिन मंदिर में बहुत भीड़ होती है. हो सकता है तो भीड़ अधिक हो, तो भीड़ में शामिल होने से बचें. 

- श्रद्धालु प्रमुख त्योहारों, शनिवार, रविवार और राजकीय अवकाश वाले दिनों में भी भीड़ का अनुमान लगाकर वृन्दावन आएं. 

- साथ ही दर्शनार्थीगण मंदिर प्रबंधन और पुलिस प्रशासन की ओर से बनाये गए एकल मार्गीय रूट चार्ट और नियमों का पालन करें. 

- पब्लिक एड्रेस सिस्टम से लगातार दी जा रही घोषणाओं/सूचनाओं को ध्यानपूर्वक सुनें और उनका पालन करें. 

- भीड़ के समय वृद्धजन, दिव्यांगजन, छोटे बच्चे, वीपी, हृदय एवं शुगर के मरीज, बीमार व्यक्ति और श्वास संबंधी रोगी, मिर्गी या दौरे के रोगी मंदिर में न आएं.

- कोई भी दर्शनार्थीगण मंदिर में खाली पेट दर्शनार्थी न आएं और आवश्यक दवाइयां साथ रखें.

- मंदिर आते समय श्रद्धालु किसी भी प्रकार का कीमती सामान, आभूषण या अधिक नकदी अपने साथ न लाएं. 

- मंदिर परिसर में जूता-चप्पल रखने की कोई व्यवस्था नहीं है. कृपया मंदिर में जूता-चप्पल पहनकर न आएं. सभी श्रद्धालुओं से अनुरोध है कि वे अपने जूता-चप्पल रखने की सुविधा विद्यापीठ चौराहा, गौतम पाड़ा, जुगलघाट, जादौन कार पार्किंग और हरिनिकुंज चौराहा पर बने जूता घरों में उपलब्ध है.

अगर हो सकें तो जूता-चप्पल निर्धारित जूता घर में उतारें या होटल/गाड़ी में उतारकर आएं, अथवा नंगे पैर प्रवेश करें, ताकि असुविधा से बचा जा सके. 

- इसी के साथ भीड़ में जेबकतरों, चैनकतरों और मोबाइल चोरों से सावधान रहे. 

- अगर आपको रास्ते में किसी भी संदिग्ध गतिविधि या वस्तु की जानकारी तुरंत पास खड़े सुरक्षा या पुलिस कर्मियों को दें.