Bank Holiday: सितंबर के महीने में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, जल्द ही निपटा लें सभी जरूरी काम
Bank Holiday September List : आप सभी को पता है कि अब अगले महीने से त्यौहार शुरू हो रहे है. त्यौहार होने पर बैंक और स्कूलों में छुट्टी हो सकती है. बैंक में हर रोज किसी न किसी को कोई जरूरी काम होता है.
लेकिन आज के समय में लोग डिजिटल बैंकिग को का ज्यादा इस्तेमाल करते है. अगर आपको कोई बैंक में जरूरी काम है तो पहले बैंक की छुट्टी के बारे में जान लें. त्यौहार और स्थानीय छुट्टियों के कारण बैंक बंद हो सकते है. बता दें कि सितंबर के महीने में 15 दिन बैंक बंद रहेंगे.
3 से 5 सितंबर
कर्मा पूजा के कारण 3 सितंबर को रांची और पटना में बैंक बंद रहेंगे. फर्स्ट ओणम होने के कारण त्रिवेंद्रम और कोच्चि में 4 सितंबर को बैंकों की छुट्टी रहेगी.
ईद-ए-मिलाद/मिलाद-उन-नबी/थिरुवोनम/मिलाद-ए-शरीफ के कारण दिल्ली, मुंबई, लखनऊ और कई अन्य शहरों में 5 सितंबर को बैंक बंद रहेंगे.
6 से 7 और 12 से 13 सितंबर
ईद-ए-मिलाद के चलते जम्मू, श्रीनगर और गंगटोक में 6 सितंबर को बैंक बंद रहेंगे. 7 सितंबर रविवार को पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे. ईद-ए-मिलाद के बाद का शुक्रवार होने के कारण जम्मू और श्रीनगर 12 सितंबर को बैंक बंद रहेंगे. इसी के साथ 13 सितंबर महीने का पहला शनिवार को कई बैंकों में छुट्टी होगी.
14 और 21 से 23 सितंबर
14 और 21 सितंबर को रविवार का अवकाश रहेगा. इसी के साथ 22 सितंबर को नवरात्र स्थापना के चलते जयपुर के बैंकों की छुट्टी रहेगी. 23 सितंबर को महाराजा हरि सिंह जयंती के कारण जम्मू में बैंक बंद रहेंगे.
27 से 30 सितंबर
27 सितंबर को महीने का दूसरा शनिवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे. 29 सितंबर को महा सप्तमी/दुर्गा पूजा के चलते कोलकाता, गुवाहाटी और श्रीनगर के बैंकों में छुट्टी रहेगी.
30 सितंबर को महा अष्टमी/दुर्गा पूजा के कारण कोलकाता, त्रिपुरा और भुवनेश्वर समेत कई शहरों में बैंकों का अवकाश रहेगा.