{"vars":{"id": "115716:4925"}}

Baby elephant viral video :  शख्स के साथ Hug करने के बाद कुर्सी पर बैठने लगा ये क्यूट सा हाथी, वीडियो हुआ वायरल 

 

Elephant sitting on chair : जानवर इसानों की तरह अजीबोगरीब हरकतें करते रहते है. आए दिन सोशल मीडिया पर हाथी की कोई न कोई वीडियो देखने को मिल जाती है. हाथी ओर उसके छोटे बच्चे की क्यूट सी हरकतें सबका दिल जीत लेती है.

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रही है. इस वीडियो में आप एक छोटे से हाथी की शरारतें देख कर दंग रह जाएंगे. हाथी के बच्चे में बहुत वजन होता है.

इस वीडियो को सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म के इंस्टाग्राम पेज @tuskershelter ने शेयर किया गया है. इस वीडियो में आप देख सकते है कि नन्हा हाथी धीरे-धीरे कुर्सी के पास आता है और उस पर बैठने की कोशिश करता है.  

allowfullscreen

कुर्सी हाथी का भार नहीं उठा पाती. नन्हा हाथी कई बार कोशिश करता है और अंत में हार मान लेता है. इसी अकाउंट से एक ओर वीडियो अपलोड की गई है. जिसमें आप देख सकते है कि नन्हा हाथी एक कुर्सी पर बैठे इंसान के पास आकर अपनी सूंड और शरीर से उसे प्यार से गले लगाता है.

हाथी और इंसानों का एक अलग ही रिश्ता होता है. इस वीडियो को देखने के बाद लोगों की आंखें नम हो गई. इन दोनों वीडियो को अब तक लाखों व्यूज मिल चुके है. साथ ही लोग इन दोनों वीडियो पर जमकर कमेंट कर रहे है. एक यूजर ने लिखा कि हाथी का गले लगाना कई इंसानों से ज़्यादा सच्चा था.