{"vars":{"id": "115716:4925"}}

Astro Tips: गाय को इन चीजों को खिलाने से 9 ग्रह होंगे शांत, करना होगा ये काम 

 

Cow Feeding Astro Tips : हिंदू धर्म में गाय को मां कहा जाता है. साथ ही बताया गया है कि गाय में 33 कोटि देवी-देवता वास करते है. देश के हर घर में पहली रोटी गाय की निकाली जाती है.

गाय को रोटी खिलाने से हमारे कष्ट और बुरे प्रभाव दूर होते है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार गाय को कुछ ऐसी चीजें खिलाने से 9 ग्रहों को शांत किया जा सकता है. आइये जानते है विस्तार से...

सूर्य (Sun) को मजबूत करने का उपाय

अगर किसी की कुंडली में सूर्य कमजोर हो तो उन्हें गाय को गुड़ खिलाना चाहिए. ज्योतिष शास्त्र में सूर्य आत्मबल, लीडरशिप, यश, प्रसिद्धि और प्रशासन का ग्रह होता है. गाय को गुड़ खिलाने से उस व्यक्ति का सूर्य बलवान और भाग्य चमक जाएगा. 

चंद्रमा (Moon) को मजबूत करने का उपाय

 ज्योतिष शास्त्र के अनुसार चंद्रमा को मजबूत करने के लिए गाय को चावल खिलाने चाहिए. गाय को चावल खिलाने के लिए मानसिक शांति मिलेगी और तनाव दूर होगा. ज्योतिष शास्त्र में चंद्रमा माता, मन और भावनाओं  का प्रतीक होता है. 

मंगल (Mars) को मजबूत करने का उपाय

मंगल को शांत करने के लिए गाय को मसूर की दाल, रोटी व गुड़ को मिक्स करके खिलाना चाहिए. इससे रक्त और क्रोध संबंधी दोष दूर होते है. ज्योतिष शास्त्र में मंगल उग्र ग्रह को शौर्य, ऊर्जा और भाई का कारक है.

बुध (Mercury) को मजबूत करने का उपाय

बुध को शांत करने के लिए गाय को पालक और हरा चारा खिलाना चाहिए. इससे संवाद, स्मृति और बड़े निर्णय लेने में कन्फ्यूजन नहीं होता. ज्योतिष शास्त्र में बुध  बुद्धि, वाणी और व्यापार के कारक है.

बृहस्पति (Jupiter) को मजबूत करने का उपाय

कुंडली में बृहस्पति को मजबूत करने के लिए गाय को चना दाल और घी लगी रोटी  खिलानी चाहिए. इससे आध्यात्मिक उन्नति और संतान सुख मिलता है. गुरु बृहस्पति ज्ञान और धर्म का कारक है. 

शनि (Saturn) के अशुभ प्रभाव को कम करने का उपाय

शनि के अशुभ प्रभाव को कम करने के लिए गाय को सरसों के तेल में चुपड़ी रोटी  खिलानी चाहिए. इससे पीड़ा कम और नौकरी अच्छी चलती है. साथ ही इस उपाय से स्वास्थ्य अच्छा होता है.  

राहु-केतु दोष  

राहु दोष हो तो गाय को रोटी के साथ सफेद तिल और केतु दोष को दूर करने के लिए उबली मूंग की दाल खिलाएं. इससे भ्रम, डर, जादू-टोना और मानसिक परेशानियां दूर होगी.