{"vars":{"id": "115716:4925"}}

Animal Care Tips: इस देसी नुस्खे से गाय-भैंस देगी डबल दूध, बस करना होगा ये काम 

 

Animal Care Tips : देश में किसान और ग्रामीण परिवार गाय-भैंस पालन करते है. पशुपालन से लो अपना घर चलाते है. हर दिन दूध के दामों में बढ़ोत्तरी होती रहती है. मौसम बदलने से कई बार गाय-भैंस चारा सही से नहीं खाती, जिसके कारण दूध भी कम देती है.

गाय-भैंस के दूध कम देने के बहुत से कारण हो सकते है जैसे- पाचन बिगड़ना, शरीर में कमजोरी, प्रसव के बाद थकावट, चारा कम खाना या गर्मी-सर्दी से असर हो सकता है. आज हम आपको देसी नुस्खों के बारे में बता रहे है, जिससे पशु का दूध उत्पादन बढ़ जाएगा.

मेथी दाना, सौंफ, अजवाइन, काला नमक, सूखा आंवला पाउडर, हल्दी और गुड़ का इस्तेमाल मसाले के रूप में हर घर में किया जाता है. सबसे पहले मेथी, सौंफ और अजवाइन को हल्का सा भून लें.

फिर इन्हें ठंडा करके पीस लें. अब इसमें आंवला पाउडर, काला नमक और हल्दी पाउडर मिला लें. अंत में इसमें गुड़ के छोटे-छोटे टुकड़े डालकर अच्छे से मिला लें. इसे एक डिब्बे में बंद करके रख लें.

गाय-भैंस को हर रोज सुबह और शाम को एक बड़ा चम्मच इस मिश्रण को पशु को खिला दें. इस मिश्रण को आप चोकर और गुड़ में मिलाकर भी दे सकते है. अगर पशु गर्भवती है तो उसे दिन में एक बार ही दें.

3-7 दिन में इस मिश्रण असर देखने को मिल जाएगा. इस मिश्रण से पशुओं की भूख बढ़ जाएगी और पाचन ठीक होने से पशु दूध भी ज्यादा देगी. बता दें कि मेथी और सौंफ शरीर के पाचन को सही करता है.

वहीं, अजवाइन पेट की गैस और अपच को दूर करती है. इसी के साथ काला नमक और हल्की शरीर को अंदर से साफ करती है. गुड़ का सेवन करने से खून साफ होता है. अगर आप पशुपालन करते है तो ध्यान दें कि पशु को हमेशा पीने के लिए साफ और ताजा पानी दें.

साथ ही  हरी घास, भूसा और दाने का संतुलन बराबर होना चाहिए. पशु को खुले वातावरण में रखना चाहिए. सौंफ और गुड़ का पानी पिलाना भी फायदेमंद होता है. इस देसी नुस्खे का कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है. ये सभी चीज देसी और घरेलू है.