Ajab-Gjab Toilet : यूपी के इस शहर में बनाया गया अनोखा टॉयलेट, अब खेतों में नहीं जाएंगे हल्का होने
Ajab-Gjab Toilet : आज हर घर में शौचालय होना बहुत जरूरी है. गाँवों में कुछ लोग अभी भी खेतों में हल्का होने जाते है. हाल ही में यूपी के अमठी की एक महिला प्रधान ने कुछ अनोखा कर दिखाया.
इस महिला प्रधान ने गांव में स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए ग्राम पंचायत के सामुदायिक शौचालय बनवाया है. इस शौचालय पर बहुत ही बेहतरीन तरीके से चित्रकारी कर लोगों की सोच बदल दी है.
महिला प्रधान ने इस शौचालय के रेलवे के रूप में तैयार करवाया है. ये शौचालय देशभर में चर्चा का विषय बना हुआ है. इस शौचालय को पूरी तरह से रेलवे ट्रेन की तरह बनाया गया है. इस शौचालय को स्वच्छता एक्सप्रेस नाम दिया गया है.
इस शौचालय में ट्रेन की तरह खिड़कियां, दरवाजे और पूरी दीवार को ट्रेन की तरह पेंट किया गया है. इस शौचालय में दक्षिण-पूर्वोत्तर रेलवे की 180114 ट्रेन नंबर और ट्रेन का जंक्शन भी लिखा गया है.
लोग एक सामान्य शौचालय को गंदा कर देते है. जिसको ध्यान में रखते हुए इस शौचालय को डिजाइन किया गया है. अब लोग इस शौचालय का इस्तेमाल करने के साथ इसी के साथ फोटो भी खिंचवाने आते है. इस काम के लिए महिला ग्राम प्रधान को पहले कई बार सम्मानित किया जा चुका है.