{"vars":{"id": "115716:4925"}}

Ajab-Gjab News: 20 साल की इस लड़की ने शरीर पर चिपकाएं 26 iPhone, फिर जो हुआ लोग हुए हैरान  

 

Ajab-Gjab News : दुनिया भर में iPhone का केज्र बढ़ता जा रहा है. iPhone खरीदने के लिए लोग किसी भी हद तक जा सकते है. हाल ही में एक मामला सामने आया है. ये मामला ब्राजील का बताया जा रहा है. यहां 20 साल की एक लड़की बस में सफर कर रही थी.

इस लड़की ने अपने शरीर पर कम से कम 26 iPhone चिपका रखें थे. बस में सफर करते समय इस लड़की की मृत्यु हो गई. ये मामला  ब्राजील के पराना राज्य के गुआरापुआवा शहर का है. ये लड़की बस में सफर करके कहीं जा रही थी.

अचानक इस लड़की को सांस लेने में दिक्कत होने लगी और उसे झटके आने शुरू हो गए. जिससे पूरी बस में हड़कंप मच गया. लड़की के लिए इमरजेंसी सर्विस को बुलाया गया. पैरामेडिक्स ने बस में ही उसका इलाज शुरू किया, लेकिन हालत बिगड़ती गई.

20 साल की इस लड़की 45 मिनट तक बचाने की कोशिश की गई, लेकिन दिल का दौरा पड़ने से उसकी मृत्यु हो गई. इमरजेंसी सर्विस  ने लड़की की जांच की, तो पुलिस ने देखा की उसके शरीर पर टेप से 26 iPhone चिपके हुए है.

पुलिस ने तुरंत फोरेंसिक और सिविल पुलिस की टीमें बुलाईं. इस लड़की के बैग में शराब की बोतलें भी मिली.  iPhone को ब्राजील की फेडरल रेवेन्यू सर्विस को सौंप दिया गया है.

पुलिस ने बताया कि इतने  iPhone शरीर पर चिपकाकर ले जाना कोई आम बात नहीं. फिलहाल पुलिस इसकी जांच कर रही है.