{"vars":{"id": "115716:4925"}}

Airhostess Secrets:  एयरहोस्टेस प्लेन में इस कारण से नहीं पीती चाय-कॉफी, इसके पीछे ये है सच

 

Airline & Airhostess Secrets : प्लेन में हर रोज लाखों लोग सफर करते है. बहुत से लोग फ्लाइट में सफर करते समय खाना भी प्लेन में खाते है. यात्रियों को  फ्लाइट में  एयरहोस्टेस चाय-कॉफी सर्व करती है.  

एयरहोस्टेस बड़े ही प्यार से यात्रियों को पहुंचती है सर! व्‍हाट वुड यू लाइक टू हैव, टी ऑर कॉफी? एयरहोस्टेस का ये अदांज सभी को पंसद आता है. क्या आप जानते है कि प्लेन में एयरहोस्टेस यात्रियों को चाय-कॉफी सर्व करती है लेकिन खुद प्लेन की चाय-कॉफी क्यों नहीं पीती?

अगर नहीं, तो चलिए आज हम आपको बताते है. एयरहोस्‍टेस प्‍लेन की चाय या कॉफी को मुंह भी नहीं लगाती है. इसके पीछे बहुत बड़ी वजह है. हाल ही में विदेशी एयरलाइंस की क्रू मेंबर एयरहोस्‍टेस सिएरा मिस्‍ट ने एक बड़ा खुलसा किया.

बता दें कि एयर होस्‍टेस सिएरा मिस्‍ट सोशल मीडिया सेलेब्रिटी हैं. उनके सिर्फ इंट्राग्राम एकाउंट पर ही 584K से अधिक फॉलोअर्स हैं. उन्होंने एक वीडियो में बताया कि  फ्लाइट के दौरान एयर होस्‍टेस प्‍लेन की चाय और कॉफी पीने से परहेज करती हैं.

क्योंकि एयरक्राफ्ट में पानी स्‍टोर किया जाता है. इसी स्‍टोर्ड वाटर से पैसेंजर के लिए चाय या कॉफी तैयार की जाती है. साथ ही प्लेन के वाटरटैंक की सफाई सालों साल नहीं की जाती.

जिससे एयरहोस्‍टेज प्‍लेन की चाय या कॉफी पीकर अपनी सेहत खराब नहीं करना चाहती है. सिएरा मिस्‍ट के इस वीडियो को भी 1.22 लाख व्‍यूवर्स ने पसंद किया है.