{"vars":{"id": "115716:4925"}}

AI Travel Influencer: ये है देश की पहली AI ट्रैवल इन्फ्लुएंसर, बिना छुट्टी के घूम रही है इंडिया

 

AI Travel Influencer Radhika Subramaniam : हमारे देश में बहुत से ट्रैवल इन्फ्लुएंसर है जो देश विदेश घूम कर वीडियो बनाते है और उनके बारे में विस्तार से बताते है. आज हम आपको एक ऐसी महिला ट्रैवल इन्फ्लुएंसर के बारे में बता रहे है जो बिना कोई छुट्टी लिए वीडियो बनाती है.

हम बात कर रहे है AI ट्रैवल इन्फ्लुएंसर राधिका सुब्रमण्यम की. राधिका भारत की पहली ऐसी महिला है जो बिना फ्लाइट टिकट, बिना लीव और बिना कमरा छोड़े पूरे देश को घूम लेती है. बता दें कि राधिका एक असली इंसान नहीं बल्कि भारत की पहली AI ट्रैवल इन्फ्लुएंसर हैं.

कलेक्टिव आर्टिस्ट्स नेटवर्क राधिका सुब्रमण्यम को डिजाइन किया है. ये एक AI वर्चुअल पर्सनैलिटी हैं जो तमिल और अंग्रेजी बोलती हैं. साथ में AI भारतीय संस्कृति, खाना और लोकल परंपराओं के बारे में पोस्ट करती हैं.

इसके पीछे कहानी है कि एक ऐसी लड़की जो नौकरी छोड़कर सोलो ट्रैवल करती है. बता दें कि AI राधिका सुब्रमण्यम को किसी भी वीजा या पासपोर्ट की जरूरत नहीं है. राधिका कभी भी बीमार नहीं पड़ती और एक नई ट्रिप पर जाने के लिए तैयार रहती है.

ट्रिप पर जाकर राधिका सोशल मीडिया पर अपनी फोटो अपलोड करती है. राधिका को तैयार करने में मशीन लर्निंग, नेचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग और जनरेटिव डिजाइन का इस्तेमाल किया गया. राधिका की शक्ल, बैकग्राउंड और बोलने का तरीका पूरी तरह से AI जनरेटेड है.

वह खुद ही कैप्शन लिख सकती हैं, कंटेंट बना सकती हैं और ऑडियंस के साथ इंटरैक्ट भी कर सकती हैं. इससे पहले कलेक्टिव आर्टिस्ट्स नेटवर्क "काव्या AI इन्फ्लुएंसर" बनाई थी, जो पूरी लग्जरी लाइफस्टाइल जीती थी.