{"vars":{"id": "115716:4925"}}

Aamas-Darbhanga Expressway: बिहार का ये हाईवे नहीं है किसी रनवे से कम, ये सड़क जोड़ेगी 3 एयरपोर्टों को

 

Aamas-Darbhanga Expressway Project : हाल ही में बिहार ने आमस-दरभंगा परियोजना की शुरूआत हो चुकी है. ये हाईवे गयाजी, जहानाबाद, पटना, वैशाली, समस्तीपुर होते हुए दरभंगा के नवादा गांव तक जाएगा.

इस हाईवे की खास बात ये है कि इसे  पटना, गयाजी और दरभंगा एयरपोर्ट की सड़क से जोड़ा जाएगा. इस सड़क पर गाड़ियां 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार दौड़ेगी. इससे से कम चलाना मना है.

ये बिहार की पहली एक्सेस कंट्रोल्ड नेशनल हाईवे है जो दक्षिण बिहार को उत्तर बिहार से जोड़ता है. ये सड़क औरंगाबाद और दरभंगा के बीच बनाई जा रही है. इस हाई के बनने से बिहार के 7 जिले आपस में जुड़ जाएंगे.

इस हाईवे के बनने लाखों लोगों को लाभ मिलेगा. पहले लोग को इस रास्ते से जाने के लिए 7 से 8 घंटे लगते थे, लेकिन अब आप इस हाईवे की मदद से केवल 2-3 घंटों में सफर पूरा कर सकते है.

भारतमाला परियोजना के तहत भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की तरफ से आमस-दरभंगा एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जा रहा है. इस हाईवे को एक्सेस-कंट्रोल्ड पर डिजाइन किया गया है.

इस एक्सप्रेसवे के बनने से सड़क दुर्घटनाएं भी कम हो जाएगी. सड़क की चौड़ाई 200 फीट है. इस हाईवे की को बनाने के लिए सरकार के करीब 5,000 करोड़ रुपए से अधिक पैसे खर्च होंगे.

ये हाईवे 4 लेन बनाया जा रहा है. समस्तीपुर से पटना की दूरी को 100 किमी से घटाकर मात्र 65 किमी कर देगा. बताया जा रहा है कि ये परियोजना दिसंबर तक पूरा हो जाएगा.