Aadhar Card 2025: अब इस तरीके से करें स्कूली बच्चों का आधार कार्ड अपडेट, जानें डिटेल
Aadhar Card Update 2025 : भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) एक अभियान शुरू करने जा रही है. इस अभियान के तहत देशभर के विद्यालयों के माध्यम से बच्चों के बायोमेट्रिक अपडेट किए जाएंगे. आधार कार्ड अब बच्चों के लिए बहुत जरूरी है.
बच्चे के 5 साल के होने के बाद आधार कार्ड को अपडेट जरूर करवाना चाहिए. इस अभियान के तहत अगले 45 से 60 दिनों में चरणबद्ध तरीके से इस प्रक्रिया को शुरू कर दिया जाएगा.
बताया जा रहा है कि देश में सात करोड़ से अधिक बच्चों ने अब तक अपना बायोमेट्रिक अपडेट नहीं करवाया है. इस योजना से स्कूलों के माध्यम से अभिभावकों की सहमति के साथ बच्चों का बायोमेट्रिक अपडेट किया जाएगा.
आज के समय में बच्चों का आधार बायोमेट्रिक अपडेट शिक्षा, छात्रवृत्ति, प्रवेश परीक्षा, और सरकारी लाभ जैसी सेवाओं से सीधे उनके कार्ड से जुड़ा है. अगर आप इसे अपडेट नहीं करवाते तो इससे मिलने वाली सेवाओं का लाभ उठाने में समस्या आ सकती है.
5 से 7 वर्ष की उम्र के बीच के बच्चों का बायोमेट्रिक अपडेट निःशुल्क होगा. 7 वर्ष से अधिक उम्र के बाद अपडेट कराने पर ₹100 शुल्क लिया जाएगा. अगर आधार कार्ड को अपडेट नहीं किया तो आधार संख्या अस्थायी रूप से निष्क्रिय भी की जा सकती है.
ऐसे होगा स्कूलों के ज़रिए अपडेट
- UIDAI हर जिले में बायोमेट्रिक मशीनें भेजेगा.
- ये मशीनें एक स्कूल से दूसरे स्कूल में भेजी जाएंगी.
- अपडेट प्रक्रिया के दौरान बच्चों के फिंगरप्रिंट और रेटिना स्कैन लिए जाएंगे.
- पूरी प्रक्रिया अभिभावकों की सहमति के बाद ही की जाएगी.
- विद्यालयों को तकनीकी और लॉजिस्टिक सहायता UIDAI द्वारा दी जाएगी.
15 साल के बाद फिर से होगा अपडेट
बच्चों का आधार कार्ड 15 साल की उम्र के बाद फिर से अपडेट करना जरूरी है. इसके लिए भी भविष्य में स्कूलों और कॉलेजों के माध्यम से विशेष अभियान चलाए जाएंगे.
ऐसे बनता है बच्चों का आधार
नवजात शिशुओं और 5 साल से कम उम्र के बच्चों का आधार कार्ड उनके माता-पिता के बायोमेट्रिक डेटा पर आधारित होता है. इस उम्र के बाद बायोमेट्रिक (फिंगरप्रिंट, आई स्कैन) अपडेट अनिवार्य होता है.