haryana news: एचकेआरएन के 6067 कर्मियों को सेवा सुरक्षा का लाभ मिला
दक्षिण हरियाणा बिजली
वितरण निगम ने शुक्रवार को 6067 अधिकारियों व कर्मियों को हरियाणा संविदा कर्मी (सेवा सुरक्षा) अधिनियम 2024 के तहत सेवा सुरक्षा का लाभप्रदान कर दिया। इस संबंध में पत्र सुपरिंटेंडिंग इंजीनियर कार्यालय हिसार से जारी किया गया। इसमें डीईओ, एलडीसी, एसए, एएलएम, पीएन, स्वीपर शामिल हैं। यह कर्मचारी 5 साल से ज्यादा समय इसके तहत काम कर रहे थे। निगम में रोजगार कौशल योजना के तहत कार्यरत सभी पात्र कर्मचारियों को अब अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार जॉब सिक्योरिटी दी गई है।
अब वे सेवानिवृत्ति की आयु तक अपने पद पर कार्यरत रहेंगे। उन्हें उनके पद के अनुरूप पे लेवल की एंट्री पे के बराबर मासिक वेतन मिलेगा। सेवा अवधि के अनुसार बढ़ोतरी, छुट्टियां, सामाजिक सुरक्षा व अन्य लाभ भी मिलेंगे। इन कर्मचारियों को मातृत्व लाभ, स्वास्थ्य सुविधा, मृत्यु उपरांत सहायता, अनुग्रह वित्तीय सहायता और पेंशन जैसी सुविधाओं का लाभ भी मिलेगा। निगम ने स्पष्ट किया है कि ये लाभ केवल उन कर्मियों को मिलेंगे जिन्होंने सभी योग्यता व सेवा शर्तें पूरी की हैं।