{"vars":{"id": "115716:4925"}}

हरियाणा में कृषि यंत्रों पर मिल रहा 50% अनुदान , किसान एक बार में कर सकते हैं चार मशीनों के लिए आवेदन

 

कृषि एवं किसान कल्याण विभाग ने फसल अवशेष प्रबंधन स्कीम के तहत किसानों से कृषि यंत्रों पर अनुदान के लिए आवेदन मांगे हैं। पात्र किसान 20 अगस्त तक पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं।

सहायक कृषि अभियंता विजय जैन ने बताया कि सिरसा जिले में व्यक्तिगत श्रेणी के किसानों को सुपर सीडर, सरफेस सीडर, हैप्पी सीडर, स्मार्ट सीडर, सर्ब मास्टर, स्लेशर, स्ट्रा बेलर, हे-रेक, एसएमएस पेडी स्ट्रा चौपर, सरेडर, मल्चर, हाइड्रोलिक रिवर्सिबल एमबी प्लो, जीरो टिल सीड कम फर्टिलाइजर ड्रिल, स्पेशल जीरो टिल ड्रिल, कोप रीपर, ट्रैक्टर माउंटेड लोडर (बिना ट्रैक्टर के) और ट्रैक्टर चलित टेडर मशीन पर 50 प्रतिशत अनुदान मिलेगा। किसान एक बार में चार मशीनों के लिए आवेदन कर सकते हैं।