{"vars":{"id": "115716:4925"}}

हरियाणा में 1 लाख 81 हजार में बिकी 11 माह की बछड़ी

 

डांगरा

के रहने वाले मनीष पूनिया ने थारपारकर नस्ल की गाय की 11 महीने की बछड़ी को एक लाख 81 हजार रुपये में बेचकर रिकॉर्ड कायम किया है। यह बछड़ी गोलू खरकड़ा ने खरीदी है। मनीष ने बताया कि वह गाय का व्यापार नहीं करता लेकिन बाड़े में जगह कम होने के कारण बछड़ी को बेच दिया है।

उन्होंने बताया कि थारपारकर नस्ल की गाय रोजाना करीब 18 से 20 किलोग्राम दूध देती है जो पूर्ण रूप से गुणकारी होता है