हरियाणा में 1 लाख 81 हजार में बिकी 11 माह की बछड़ी
Oct 21, 2025, 08:14 IST
डांगरा
के रहने वाले मनीष पूनिया ने थारपारकर नस्ल की गाय की 11 महीने की बछड़ी को एक लाख 81 हजार रुपये में बेचकर रिकॉर्ड कायम किया है। यह बछड़ी गोलू खरकड़ा ने खरीदी है। मनीष ने बताया कि वह गाय का व्यापार नहीं करता लेकिन बाड़े में जगह कम होने के कारण बछड़ी को बेच दिया है।
उन्होंने बताया कि थारपारकर नस्ल की गाय रोजाना करीब 18 से 20 किलोग्राम दूध देती है जो पूर्ण रूप से गुणकारी होता है