{"vars":{"id": "115716:4925"}}

पुलिया से गिरा ट्रक,दो की मौत

 
भारी मशक्कत के बाद निकाले जा सके शव रतलाम,15 फरवरी(इ खबरटुडे)। राजस्थान से मार्बल भर के हैदराबाद जा रहे एक ट्रक के पुलिया से नीचे जा गिरने के कारण ट्रक के ड्राइवर व क्लीनर की मौत हो गई। यह दुर्घटना रतलाम इन्दौर फोरलेन पर सिमलावदा के समीप हुई। पुलिस सूत्रों के अनुसार,ट्रक क्र आरजे 05/जीए 8221 कांकरोली(राजस्थान) के राजनगर से मारबल भर कर हैदराबाद जा रहा था। सुबह पांच और छ: के बीच सिमलावदा की पुलिया से गुजरते वक्त अचानक ट्रक ड्राइवर अपना सन्तुलन खो बैठा और ट्रक रोड डिवाईडर को तोडता हुआ करीब पैतीस चालीस फीट नीचे नाले में जा गिरा। इस दुर्घटना में ट्रक चालक रिसाल पिता अख्तर जमील 28 नि.ग्राम खेडा थाना फिरोजपुर हरियाणा और सहचालक शौकत पिता सुलेखान 24 नि.सहजपुर जि.अलवर राजस्थान की मौत हो गई। दुर्घटना की सूचना के बाद नाले से शव निकालने में पुलिस को भारी मशक्कत करना पडी। जेसीबी मशीन की मदद से शव निकाले गए। ट्रक अभी भी नाले में पडा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।