एसआईआर कार्य के अंतिम चरण में सतत जागरूक रहें कार्यकर्ता - कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप
रतलाम,19 जनवरी (इ खबर टुडे)। एसआईआर कार्य का अंतिम दौर शुरू हो चुका है। भाजपा कार्यकर्ता इसमें सतत जागरूक रहे और दावे-आपत्ति के साथ फार्म 6, 7, 8 की प्रक्रिया गंभीरता से पूर्ण कराए। कोई भी पात्र मतदाता एसआईआर की प्रक्रिया से अछूता न रहे।
यह बात सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री चेतन्य काश्यप ने रतलाम शहर विधानसभा में अब तक हुए एसआईआर कार्य की जानकारी लेते हुए कही। उन्होने रतलाम शहर के पांचों मंडलों की जानकारी प्राप्त की और अब तक हुए कार्य पर संतोष जताया।
बैठक में एसआईआर जिला टोली संयोजक नितिन लोढ़ा ने अंतिम दौर में होने वाली प्रकिया की जानकारी दी। विधानसभा संयोजक जयंवत कोठारी ने शहर विधानसभा क्षेत्र में अब तक किए गए कार्य की जानकारी दी। बैठक के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, मंडल अध्यक्ष आदित्य डागा, नंदकिशोर पंवार, सोना शर्मा, मयूर पुरोहित, मंडल महामंत्री हेमंत राहोरी, सुबेंद्र गुर्जर, विवेक शर्मा, संदीप मौर्य, आकाश खड़के, भावना गुर्जर, आयुषी सांखला, शुभम चौहान, निखिल बोरीवाल आदि उपस्थित रहे।