{"vars":{"id": "115716:4925"}}

रतलाम / ऐसा क्या था गोडाउन में जो तीन दिन तक नहीं बुझी आग ? प्रशासन के लिए बना बड़ा सवाल 

 
 

रतलाम, 14 दिसंबर (इ खबर टुडे)। तीन दिन पूर्व शहर के बीचोबीच आधी रात को लगी आग ने आख़िरकार प्रशासन के सामने कई सवाल खड़े कर दिए है। बुधवार देर रात लगी भीषण आग शनिवार रात तक बुझ नहीं पाई। शहर में चारो और एक ही बात गूंज रही की आखिर गोडाउन में ऐसा क्या था? जो आग अभी भी झुलस रही है। प्रशासन ने औपचारिकता निभाते हुए प्रकरण दर्ज कर लिया है और आग लगने के कारणों का पता करने में जुट गई है। 

उल्लेखनीय है कि तीन दिन पूर्व शहर के हाट रोड स्थित वेद व्यास कॉलोनी में बुधवार देर रात एक कबाड़ा गोडाउन में एक भीषण आग गई। आग इतनी भयानक थी कि आग की लपटे और धुआँ दूर दूर तक दिखाई दे रहा था। रहवासी क्षैत्र में लगी आग के कारण लोगो में दहशत का माहौल निर्मित हो गया। लोग डरे और सहमे रह गए। हालांकि गनीमत रही की आग पड़ोस के मकानो में नहीं फैली नहीं तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। साथ ही गोडाउन में गैस सिलेंडर भी रखा था जो समय रहते बचा लिया गया। 

बता दे की जिस कबाड़ा गोडाउन में आग लगी उस गोडाउन संचालक को प्रशासन कई बार बंद करने या शहर से बाहर रखने का नोटिस दे चूका है परन्तु प्रशासन के साथ पुलिस भी इस गोडाउन परिसर या गोडाउन आफिस पर नज़र आती रहती है। इस गोडाउन में आग लगने की यह घटना पहली नहीं थी इससे पहले भी इस गोडाउन में कई बार आग लग चुकी है परन्तु आज तक कबाड़ा गोडाउन को बंद करने की हिम्मत किसी अधिकारी ने नहीं दिखाई। 

बारूद के ढेर पर रहवासी
शहर में चल रहे इस अवैध कबाड़ गोडाउन के व्यापार के कारण शहर के रहवासी और आसपास के घरो को लोग डर के साथ अपना जीवन व्यापन करने को मजबूर हो रहे है। लोगो में दहशत के साथ डर का माहौल बना हुआ है। 40 से ज्यादा दमकल की गाड़िया आग बुझाने में लगी हुई थी ,इसके बावजूद आग नहीं बुझी और अभी भी निकल रहे धुएं से लोगों में सांस लेने में तकलीफ आ रही है।