{"vars":{"id": "115716:4925"}}

 रतलाम होकर जयपुर-बान्‍द्रा टर्मिनस के बिच साप्ताहिक स्‍पेशल ट्रेन शुरू 

 
 

रतलाम, 14 अक्टूबर(इ खबर टुडे)। त्‍योहारों के दौरान यात्रियो को सुविधा देने के उद्देश्‍य से तथा अतिरिक्‍त यात्रियों को समायोजित करने के लिए पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर जयपुर से बान्‍द्रा टर्मिनस के मध्‍य स्‍पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। गाड़ी संख्‍या 09725/09726 जयपुर बान्‍द्रा टर्मिनस सुपरफास्‍ट साप्‍ताहिक  स्‍पेशल दोनों दिशाओं में 3-3 फेरे चलेगी।

गाड़ी संख्‍या 09725 जयुपर बान्‍द्रा टर्मिनस सुपरफास्‍ट साप्‍ताहिक स्‍पेशल, जयपुर से  15 से 29 अक्‍टूबर 2025 तक चलेगी। यह ट्रेन बुधवार को जयपुर से 16.05 बजे चलेगी तथा गुरुवार को दोपहर 12.00 बजे बान्‍द्रा टर्मिनस पहुँचेगी। इस ट्रेन का रतलाम मंडल के चित्‍तौड़गढ़(21.25/21.30 बुधवार), नीमच(22.18/22.20), मंदसौर(22.59/23.01), रतलाम(00.35/00.45 गुरुवार), एवं दाहोद(02.06/02.08) बजे आगमन/प्रस्‍थान होगा।

इसी प्रकार, वापसी में गाड़ी संख्‍या 09726 बान्‍द्रा टर्मिनस जयपुर सुपरफास्‍ट साप्‍ताहिक  स्‍पेशल, बान्‍द्रा टर्मिनस से 16 से 30 अक्‍टूबर 2025 तक चलेगी। यह ट्रेन गुरुवार को 14.40 बजे बान्‍द्रा टर्मिनस से चलेगी तथा शुक्रवार को 10.50 बजे जयपुर पहुँचेगी। इस ट्रेन का रतलाम मंडल के दाहोद(22.00/22.02 गुरुवार), रतलाम(23.35/23.45), मंदसौर(01.20/01.22, शुक्रवार), नीमच(02.29/02.31) एवं चित्‍तौड़गढ़(03.25/03.30) बजे आगमन/प्रस्‍थान होगा।

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में किशनगढ़, अजमेर, नसीराबाद, बिजयनगर, भीलवाड़ा, चित्‍तौड़गढ़, नीमच, रतलाम, दाहोद, गोधरा, वडोदरा, भरूच, सूरत, नवसारी, वलसाड, वापी, पालघर एवं बोरीवली स्‍टेशनों पर रुकेगी। यह ट्रेन एलएचबी रेक से चलेगी जिसमें सेकंड एसी, थर्ड एसी, थर्ड एसी, इकोनॉमी, स्‍लीपर एवं सामान्‍य श्रेणी के कोच रहेंगे।

यात्रीगण ट्रेन संचालन से संबंधित नवीनतम जानकारी के लिए भारतीय रेल की आधिकारिक वेबसाइट www.enquiry.indianrail.gov.in पर जा सकते हैं। इसके अतिरिक्त, यात्री रेल मदद ऐप अथवा 139 रेल मदद नंबर का उपयोग भी कर सकते हैं।