पुलिस परेड ग्राउंड रतलाम में आयोजित हुई साप्ताहिक जनरल परेड
रतलाम,04 जुलाई (इ खबर टुडे)। पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार, आज दिनांक 04 जुलाई 2025 को पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के नेतृत्व में पुलिस ग्राउंड में जनरल परेड का आयोजन किया गया। इसके साथ ही कानून. व्यवस्था के दृष्टिगत किसी भी प्रकार की चुनौतियों से निपटने, आपातकालीन परिस्थितियों में स्थिति पर नियंत्रण रखने और समाज में भयमुक्त व सुदृढ़ वातावरण बनाने के लिए मॉक ड्रिल और बलवा परेड का भी अभ्यास किया गया।
परेड कमांडर रक्षित निरीक्षक मोहन भार्रावत के नेतृत्व में परेड द्वारा पुलिस अधीक्षक को सलामी दी गई। इसके पश्चात पुलिस अधीक्षक द्वारा परेड का निरीक्षण किया गया। जनरल परेड के माध्यम से अधिकारियों एवं कर्मचारियों के टर्नआउट (वेशभूषा व अनुशासन) की समीक्षा की गई। उत्कृष्ट वेशभूषा एवं अनुशासन प्रदर्शित करने वाले पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत किया गया। तत्पश्चात जवानों में अनुशासन व एकरूपता बनाए रखने के लिए प्लाटून कमांडरों द्वारा अपने-अपने प्लाटून को एकल रूप से परेड अभ्यास कराया गया । परेड के समापन पर पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस बल को कमांड कराई और अनुशासन का महत्व बताया।
जनरल परेड आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शारीरिक रूप से स्वस्थ, अनुशासित एवं कार्य के प्रति तत्पर बनाए रखना है। इस बीच पुलिस अधीक्षक अमित कुमार द्वारा पुलिस के शासकीय वाहनों का भी निरीक्षण कर वाहनों का रख रखाव देखा गया एवं वाहनों को दुरूस्त रखने और आवश्यक सुरक्षा उपकरण हमेशा वाहनों में रखे जाने के निर्देश दिये गये ।
आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने भीड़ नियंत्रण उपकरणों/शस्त्रों से किया अभ्यास
कानून. व्यवस्था के दृष्टिगत किसी भी प्रकार की चुनौतियों से निपटने, आपातकालीन परिस्थितियों में स्थिति पर नियंत्रण रखने और समाज में भयमुक्त व सुदृढ़ वातावरण बनाने के लिए मध्यप्रदेश के पुलिस महानिदेशक द्वारा पुलिस फोर्स को साप्ताहिक परेड के साथ-साथ मॉक ड्रिल, बलवा परेड आदि का अभ्यास कराये जाने हेतु दिये गये निर्देशों के तहत पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के मार्गदर्शन में आज जनरल परेड के दौरान पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा विभिन्न प्रकार के भीड़ नियंत्रण उपकरणों जैसे आंसू गैस ग्रिनेट, इलेक्ट्रिक सेल ग्रिनेट आदि शस्त्रों को टीयर गैस गन चला कर अभ्यास किया गया।
जनरल परेड में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा, सीएसपी सत्येंद्र घनघोरिया, एसडीओपी किशोर पटनवाला, एसडीओपी जावरा संदीप मालवीय, एसडीओपी सैलाना नीलम बघेल रक्षित निरीक्षक मोहन भार्रावत, निरीक्षक तूर सिंह डाबर, निरीक्षक सुरेंद्र गडरिया, निरीक्षक शंकर सिंह चौहान, सूबेदार मोनिका ठाकुर, सहित अन्य पुलिस अधिकारी, कर्मचारीगण शामिल हुए ।