{"vars":{"id": "115716:4925"}}

 रतलाम / विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने बांग्लादेश और इस्लामी जिहाद का किया पुतला दहन

 
 

रतलाम, 23 दिसंबर (इ खबर टुडे)। बांग्लादेश में हिन्दुओ पर हो रही हिंसा के विरोध में जिले के जावरा शहर में आक्रोश व्यक्त किया गया। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल जावरा जिले द्वारा आज नाराजगी जाहिर करते हुए बांग्लादेश और इस्लामी जिहाद का पुतला दहन किया गया। इस अवसर पर कई कार्यकर्ता मौजूद रहे। 

विश्व हिंदू परिषद जावरा जिला मंत्री तूफान सिंह यादव ने पत्रकारों को बताया कि बांग्लादेश में सता परिवर्तन के बाद इस्लामी जिहादी गतिविधियां निरंतर बढ़ती जा रहीं हैं और उनके निशाने पर हिंदूओं के मंदिर, व्यावसायिक केंद्र, महिलाएं, संपत्ति, शासकीय कर्मचारी, पत्रकार ही रहते हैं। हिंदू प्रताड़ना की वीभत्स घटनाएं प्रति सप्ताह होती रहती हैं। परंतु गत सप्ताह मेमनसिंह जिले के भालुका में ऐसी घटना हुई है। जिसने पूरी मानवता को लज्जित किया है।

एक सामान्य हिंदू श्रमिक दीपू दास पर ईशनिंदा का झूंठा आरोप लगाया गया। एक अनौपचारिक बातचीत में दीपू दास ने ईश्वर के एक होने और उसके विभिन्न नाम होने की बात कही, जिसमें कुरान, इस्लाम या अल्लाह का कोई संदर्भ नहीं था। इसे मनमाने ढंग से ईशनिंदा का रूप देकर उसे प्रताड़ित किया गया। जिहादी तत्व यहीं नहीं रुके और एक बड़ी भीड़ ने पीट पीट कर उसकी नृशंस हत्या कर दी। आतंक फैलाने के लक्ष्य से दीपू की मृत देह को पेड़ से लटका कर जलाया और इन सब हिंसक बर्बर घटनाओं के विडियो सोशल मीडिया में तत्काल प्रसारित किए गए। यह सारा घटनाक्रम पुलिस प्रशासन की आंखों के सामने हुआ और उन्होंने इसे रोकने की कोई चेष्टा नहीं की। 

बांग्लादेश का पूरा प्रशासन और समाज हिंसक और बर्बर इस्लामी जिहादी तत्वों के हिंदू विरोधी नंगे नाच पर मौन साधे हुए है। और निष्क्रियता से उन्हें प्रोत्साहित ही कर रहे हैं। अल्पसंख्यकों के मानवीय अधिकारों का ऐसा खुला हनन किसी भी सभ्य समाज में मानवता के विरुद्ध गंभीर अपराध है। इस घटना को लेकर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल द्वारा आज मंगलवार को दोपहर में चौपाटी बस स्टैंड जावरा पर विरोध प्रदर्शन एवं पुतला दहन किया गया। 

इस अवसर पर विभाग संगठन मंत्री अर्जुन गहलोत, जिला अध्यक्ष मधुसूदन पाटीदार विभाग सहसंयोजक राधेश्याम अंजना, जिला सह मंत्री लाल सिंह राठौड़, जिला संयोजक आशीष पोरवाल, जिला सहसंयोजक संदीप राठौर, जिला सेवा प्रमुख ओंकार दास बैरागी, जिला सह गोरक्षा प्रमुख हरीश जलोट, जिला सुरक्षा प्रमुख विकास, जिला सह सामाजिक संस्था प्रमुख नारायण सिंह और विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के जिला प्रखंड खंड और ग्राम समिति के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।