रतलाम / ग्रामीणों ने शव रखकर दो घंटे किया चक्का जाम, एम्बुलेंस की टक्कर से हुआ था घायल
रतलाम, 15 जनवरी (इ खबर टुडे)। अनुलंस से घायल व्यक्ति की मौत के बाद बुधवार सुबह गुस्साई परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मेडिकल कॉलेज के बाहर चक्का जाम कर दिया। जाम से दो घंटे से ज्यादा यातायात बाधित रहा।
परिजन आरोपी को गिरफ्तार करने और मुआवजे की मांग पर अड़े रहे। पुलिस और प्रशासन के आश्वासन के बाद चक्का जाम हटा।
छह दिन पूर्व 09 जनवरी को बंजली सेजावता बायपास पर एम्बुलेंस से दरबार डोडियार को टक्कर मारकर गंभीर घायल कर दिया था। घायल को परिजन पहले मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया फिर गुजरात के वडोदरा अस्पताल ले गए, जहा उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने एम्बुलेंस के ड्राइवर की गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग को लेकर मृतक का शव मेडिकल कॉलेज के बाहर रखकर चक्का जाम कर दिया।
करीब दो घंटे से ज्यादा चक्का जाम को औ. क्षैत्र थाना प्रभारी सत्येंद्र रघुवंशी ने जल्द गिरफ्तारी के आश्वासन के बाद रास्ता खोला गया।