बाजना रोड पर अज्ञात वाहन ने बाइक चालकों को मारी टक्कर, हुए गंभीर घायल, उपचार के दौरान मौत
रतलाम, 04 नवंबर(इ खबर टुडे)। रतलाम बाजना मार्ग पर अज्ञात वाहन में बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी जिससे वह घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए रतलाम मेडिकल कॉलेज लाया गया। जहां उपचार के दौरान मंगलवार रात मौत हो गई। पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश शुरू करती है।
दीनदयाल नगर थाना के प्रधान आरक्षक प्रवीण अवस्थी से मिली जानकारी के अनुसार बाजना रोड पर पलसोड़ी के यहां पर माताजी मंदिर के सामने राकेश (20) पिता की खीमा माल निवासी तान्यापाड़ा थाना शिवगढ़ और विक्रम (27) पिता तंजी मईड़ा निवासी खरखुटा अपनी मोटर सायकिल क्रमांक एमपी 43 जीजे 9275 से जा रहे थे, तभी किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। सूचना मिलती है पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों गंभीर घायलों को रतलाम मेडिकल कॉलेज लाया गया, जहां उपचार शुरू हुआ। सोमवार मंगलवार दरम्यानी रात को उपचार के दौरान दोनों की मौत हो गई। पुलिस में टक्कर मारने वाले अज्ञात वाहन के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।